स्पोर्ट्स डेस्क.भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली वनडे के दौरान धोनी को लेकर फैन्स का क्रेज एकबार फिर नजर आया। जब बीच मैच में धोनी से मिलने के लिए एक फैन ग्राउंड के बीच पहुंच गया। ये घटना श्रीलंकाई टीम की इनिंग के दौरान हुई। फैन ने जाकर छू लिए पैर...
- मैच के दौरान ये फैन हाथ में बाउंड्री बोर्ड लेकर धोनी से मिलने पहुंच गया।
- धोनी के पास पहुंचकर उसने इंडियन विकेटकीपर के पैर छू लिए। इसके बाद धोनी ने उससे हाथ मिलाया।
- तभी वहां एक पुलिसकर्मी पहुंच गया और उस फैन को पकड़कर उसे मैदान से बाहर ले गया।
Comment Now