अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती के राणिप में बूथ नंबर 115 पर लाइन में लगकर वोट डाला। इसके बाद कुछ दूर तक पैदल चले। स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। पीएम की एक झलक पाने को यहां के गली-मोहल्लों में सुबह से ही भीड़ लग गई थी। ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे थे। साबरमती पहुंचने पर मोदी ने बड़े भाई सोम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। सुबह मोदी ने ट्वीट करके गुजरात की जनता से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की थी।
- प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार गुजरात में वोट डालने पहुंचे हैं।
- साबरमती में मोदी के स्वागत के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। यहां प्रधानमंत्री के स्वागत में ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं।
- मोदी की एक झलक पाने के लिए छतों पर लोगों की भीड़ जुटी है।
मोदी ने क्या लिखा था ट्वीट में?
- उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "आज गुजरात चुनाव का दूसरा फेज है। मैं आज वोट डालने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि रिकॉर्ड तादाद में वोट डालें और लोकतंत्र के इस पर्व को समृद्ध करें।"
- वोट डालने जाने से पहले उन्होंने फिर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि मैं वोट डालने जा रहा हूं।
साबरमती : भाजपा-कांग्रेस के दो पाटीदारों के बीच टक्कर
बीजेपी कैंडिडेट: अरविंद पटेल
कांग्रेस कैंडिडेट: डॉ. जीतू पटेल
- साबरमती सीट पर कांग्रेस ने इस बार उम्मीदवार बदला है। जबकि भाजपा ने 2012 में 67,583 मतों की लीड़ से चुनाव जीतने वाले अरविंद पटेल को रिपीट किया है। कुछ क्षेत्रों में पाटीदार का जनाधार होने से कांग्रेस ने पाटीदार को मौका दिया है।
खासियत: पाटीदार, ओबीसी, दलित समाज के लोग अहम भूमिका में हैं।
जातिगत वोट पर्सेंट
पटेल: 22%, अन्य: 21%
2012 में वोटिंग पर्सेंट: 69.60%
14 जिलों की 93 सीटों पर हो रही वोटिंग
- बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में गुरुवार को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
- इसमें कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 2.22 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
- 9 तारीख को पहले फेज में 69 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
दूसरे फेज में ये 14 जिले
अहमदाबाद, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, गांधीनगर, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदेपुर।
राहुल-मोदी ने कैसे किया प्रचार?
- गुजरात कैम्पेन के दौरान राहुल गांधी ने 27 मंदिर में दर्शन किए। वहीं, नरेंद्र मोदी ने करीब 5 मंदिरों में माथा टेका।
- मोदी ने 27 नवंबर से 13 दिसंबर तक 17 दिनों में इस दौरान 34 रैलियां कीं। 42 हजार 200 किलोमीटर की यात्रा कर चुनाव प्रचार किया।
- वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक 32 हजार 260 किलोमीटर घूमे। उन्होंने 27 रैलियां और 12 रोड शो किए।
- दूसरे फेज के प्रचार के 5 दिनों में मोदी ने 15 और राहुल ने 16 रैलियां की हैं।
Comment Now