नई दिल्ली। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये खबर अच्छी है। क्योंकि गूगल ने तीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटोग्राफी ऐप्स लाने का ऐलान किया है।
इन ऐप्स की अदद से यकीनन AI और फोटोग्राफी और मजेदार बन जाएगी। कंपनी ने इन ऐप्स को स्टोरीबोर्ड, सेल्फिसिमो और स्कर्बीज नाम दिया है। इसमें से स्टोरीबोर्ड सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स पर ही उपलब्ध होगी। वहीं, स्कर्बीज सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। तीनों में से सबसे मजेदार ऐप सेल्फिसिमो एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।
ऐसे खास है स्टोरीबोर्ड-
स्टोरीबोर्ड से यूजर्स एक सीक्वेंस में फोटोज क्लिक कर पाएंगे। इसके बाद उन फोटोज को कॉमिक स्ट्रिप में बदला जा सकेगा।
सेल्फिसिमो की ये है खासियत -
इस ऐप में यूजर्स फोन के सामने पोज कर सकते हैं और आप जब भी पोज बदलेंगे सेल्फी अपने आप क्लिक होने लग जाएगी।
ऐसे है स्कर्बीज खास-
यह एक वीडियो ऐप है। इसमें यूजर्स वीडियो प्लेबैक की स्पीड को बदल कर लूप्स बना सकते हैं।
तीनों एप्स में सबसे मजेदार ऐप सेल्फीमीसो लग रही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि, आजकल लोगों को सेल्फी का बहुत शौक है। यह ऐप एक ऑटोमेटेड सेल्फी फोटोग्राफर की तरह काम करती है। यूजर को बस फोटोशूट शुरू करने के लिए स्क्रीन पर स्टार्ट टैप करना होगा।
इस बात का ध्यान रखें की ये ऐप्स AI कैलक्युलेशन्स के लिए काफी प्रोसेसिंग पावर का इस्तेमाल करती हैं। इसका मतलब की ये ऐप्स हाई-एन्ड स्मार्टफोन्स पर बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम होंगी।
यह भी हो सकता है की यूजर्स के रिस्पांस के आधार पर इन ऐप्स को एंड्रॉयड कैमरा ऐप से जोड़ दिया जाए।
Comment Now