मोहाली. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने 25 ओवर में 1 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (52) और श्रेयस अय्यर (11) क्रीज पर हैं। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग को चुना। फिफ्टी लगाकर आउट हुए धवन...
- मैच में शिखर धवन ने शानदार बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई।
- धवन 67 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हो गए। जिसमें उन्होंने 9 चौके भी लगाए। अपनी फिफ्टी उन्होंने 47 बॉल पर पूरी की थी।
टीम इंडिया में हुआ एक बदलाव
- इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पिछले मैच के मुकाबले एक बदलाव हुआ। कुलदीप यादव की जगह पर वाशिंगटन सुंदर ने टीम में जगह बनाई। ये उनका डेब्यू मैच है।
- श्रीलंकाई टीम ने पिछले मैच के मुकाबले इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
भारत में श्रीलंका ने अबतक नहीं जीती कोई सीरीज
- टीम इंडिया के खिलाफ लगातार 10 वनडे हारने के बाद श्रीलंकाई टीम ने धर्मशाला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की धरती पर उसने 8 साल बाद मेजबान टीम के खिलाफ कोई मैच जीता था।
- श्रीलंकाई टीम भारत की धरती पर अबतक कोई वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। दोनों देशों के बीच वनडे हिस्ट्री में कुल 17 बाइलेटरल सीरीज हुई हैं। जिनमें से भारत ने 12 तो श्रीलंका ने सिर्फ दो सीरीज जीती हैं। तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।
- मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 20 साल पहले 1997 में जीती थी। तब उसने सीरीज 3-0 से जीती थीं।
मोहाली में ऐसा है रिकॉर्ड
- टीम इंडिया ने मोहाली के PCA स्टेडियम में कुल 14 मैच खेले हैं। जिसमें से 9 में उसे जीत और 5 में हार मिली है।
- श्रीलंकाई टीम ने इस ग्राउंड पर 3 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने दो में उसे जीत और 1 में हार मिली है।
- भारत और श्रीलंका के बीच इस ग्राउंड पर एक ही वनडे खेला गया है, जो अक्टूबर 2005 में हुआ था। मेजबान टीम ने ये मैच 8 विकेट से जीता था।
प्लेइंग इलेवनः
भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका- दानुष्का गुणातिलका, उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (wk), असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा (c), सचिन पथिराना, सुरंगा लकमल, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप।
Comment Now