Monday, 14th July 2025

प्रचार के आखिरी दिन मोदी की गुजरातियों से अपील, बोले- विपक्ष ने झूठ बोला, करारा जवाब देना

Wed, Dec 13, 2017 8:08 PM

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा के दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को पांच बजे खत्म हो गया। आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गुजरातियों से भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा- "मैं गुजरात और भारत के लोगों के बेहतरी के लिए अपना जीवन लगा रहा हूं। इस चुनाव में विपक्ष ने गुजरात और मेरे बारे में गलत बातें कहीं। मुझे उम्मीद है कि आप इसका करारा जवाब देंगे। साथ ही, इस इलेक्शन में आप बीजेपी को वोट देकर आशीर्वाद बनाए रखेंगे। इससे पहले मोदी ने आज सीप्लेन का सफर किया और अंबाजी मंदिर में पूजा की। बता दें कि दूसरे फेज में 93 सीट पर 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 18 दिसंबर को आएंगे।

 

- नरेंद्र मोदी ने सात ट्वीट किए। उन्होंने कहा- "2017 इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार खत्म। मुझे साढ़े तीन साल बाद गुजरात की यात्रा और आशीर्वाद पाने का मौका।"

- "अपनी गुजरात यात्रा के दौरान मुझे लोगों का जो प्यार मिला, यह मैंने अपने 40 साल की पब्लिक लाइफ में पहले कभी महसूस नहीं किया। यह प्यार मुझे ताकत देता है और मुझे भारत के डेवलपमेंट के लिए अपना वक्त देने के लिए मोटिवेट करता है।"

- "मैं गुजरात के भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे 14 दिसंबर को भारी तादाद में वोट करें। इसके साथ यह पक्का करें कि बीजेपी पूरे राज्य के हर बूथ पर जीत हासिल करे।

- "हमारे विरोधियों ने गुजरात, गुजरात के विकास और मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से झूठ फैलाया है, ऐसा मैंने पहले कभी सोचा भी नहीं था। इससे हर गुजराती को ठेस लगना स्वाभाविक है। गुजरात के लोग नेगेटिविटी और विरोधी के झूठ का करारा जवाब देंगे।"


केंद्र और राज्य सरकार 11 के बराबर काम करेंगी
- नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा- "भारत सरकार और गुजरात सरकार अगर एक साथ आती है, तो ताकत कई गुना बढ़ जाती है। यह सरकार 1+1= 2 नहीं है, लेकिन 11 होकर गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।" 
- "गुजराती अपने यूथ और आने वाली जनरेशन के विकास के सुनहरे मौके को नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी की जीत एक बेहतर भविष्य की गारंटी है।" 
- "मैं गुजरात और भारत के करोड़ों लोगों की भलाई के लिए अपना जीवन लगा रहा हूं। हमेशा आपका आशीर्वाद पाने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। मुझे यकीन है कि आप बीजेपी के लिए मतदान करके भी इन चुनावों में हमें आशीर्वाद देंगे।"

मोदी ने अंबाजी मंदिर में दर्शन किए
- नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार सीप्लेन के जरिए अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम पहुंचे। डैम से वे सड़क के रास्ते अंबाजी मंदिर गए और दर्शन किए। अंबाजी मंदिर जाते वक्त उन्होंने रोड शो भी किया। उन्हें यह दूरी तय करने में करीब 3 घंटे लगे। इस प्लेन से सफर करने वाले वे भारत के पहले पीएम हैं।
- देश में सीप्लेन की ये पहली उड़ान है। बता दें, किफायती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन्स स्पाइस जेट ने शनिवार को ही मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर सीप्लेन का ट्रायल किया था। स्पाइस जेट जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर 6 महीने से 10 और 12 सीटों के पानी और जमीन पर उतरने वाले प्लेन का ट्रायल कर रही है, ताकि छोटे शहरों में भी हवाई सेवा मुहैया कराई जा सके।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery