विजयवाड़ा। अनुभवी खिलाड़ी गौतम गंभीर (95) और ध्रुव शौरी (46*) की उपयोगी पारियों से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पांचवें व अंतिम दिन मध्यप्रदेश को 7 विकेट से हरा दिया। अब दिल्ली की सेमीफाइनल में भिड़ंत बंगाल से होगी।
एसीए स्टेडियम में मप्र को पहली पारी में 338 रनों पर समेटने के बाद दिल्ली ने पहली पारी में 405 रनों का स्कोर बनाकर 67 रनों की बढ़त हासिल की। मप्र दूसरी पारी में 283 रन ही बना सका। जिससे दिल्ली को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए उसने भोजनकाल के बाद 51.4 ओवरों में 3 विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया।
सुबह कुणाल चांदीला और विकास टोकस ने दिल्ली की पारी 8/0 से आगे बढ़ाई। विकास सिर्फ 6 रनों पर ईश्वर पांडे की गेंद पर हरप्रीतसिंह भाटिया को कैच दे बैठे। फिर दूसरे विकेट के लिए गौतम और कुणाल ने मिलकर 98 रन जोड़ डाले। वह दूसरे मैच में अपना तीसरा प्रथम श्रेणी अर्धशतक लगाकर लेग स्पिनर मिहिर हिरवानी की गेंद पर नमन ओझा को कैच दे बैठे। कुणाल के आउट होने के बाद ध्रुव ने गंभीर के साथ 95 रनों की साझेदारी की।
गौतम हालांकि अपना 42वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा करने से पांच रन से चूक गए और उन्हें जीत से कुछ दूरी पर मिहिर ने रनआउट कर दिया। इसके बाद ध्रुव (46*) और नीतीश (6*) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।
सेमीफाइनल लाइनअप (मैच 17-21 दिसंबर तक होंगे)
Comment Now