कोरबा. कटघोरा-पाली मार्ग पर सोमवार की सुबह 8.30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर रजकम्मा के पास सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में हेल्पर के दाेनों पैर ट्रेलर की केबिन में फंस गया। जिससे निकालने के लिए केबिन को गैस कटर से काटना पड़ा। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद घायल हेल्पर को बाहर निकाला गया।
ड्राइवर ने नौसिखिए को थमाया स्टेयरिंग
- कटघोरा के ग्राम पूंछापारा निवासी मो. साजिद अंसारी ट्रेलर क्रमांक सीजी-12 एस-2981 का चालक है। कोयला अनलोड करने के बाद वह खाली ट्रेलर को लेकर चैतमा आ रहा था।
उसके साथ वाहन में हेल्पर मो. इसराइल अंसारी (19) पिता असगर अंसारी भी था। बीच में ट्रेलर चलाने के लिए ड्राइवर ने हेल्पर इसराइल के हाथ में स्टेयरिंग थमा दिया।
- इस दौरान रजकम्मा के आगे पास ट्रेलर बेकाबू हो गया और सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया। वाहन की रफ्तार तेज होने से पेड़ से टक्कर होते ही केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें इसराइल फंस गया, साजिद बच गया।
- सूचना मिलने पर कटघोरा पुलिस व यातायात पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। केबिन में फंसे हेल्पर को बाहर निकालने के लिए केबिन के हिस्से को गैस कटर से कटवाया गया फिर हेल्पर को बाहर निकाला गया।
हादसे के बाद लगे जाम से राहगीरों को हुई परेशानी
पेड़ से टकराने के बाद ट्रेलर का हिस्सा बीच सड़क पर फंस गया था। जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद हेल्पर को केबिन से बाहर निकाला गया। फिर ट्रेलर को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। इस बीच दोनों तरफ वाहनों लंबी कतार लग गई थी। जिससे लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। घटना के बाद मौके पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति रही।
Comment Now