Thursday, 22nd May 2025

सीडी कांड : CBI जांच का रास्ता साफ, री-नोटिफिकेशन जारी, अब दर्ज होगा जुर्म

Tue, Dec 12, 2017 5:33 PM

रायपुर.सेक्स सीडी मामले में केंद्र सरकार द्वारा री-नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 15 नवंबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कुछ गलतियां थीं, इसलिए 7 दिसंबर को पुन: नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वजह से सीबीआई ने अब तक केस रजिस्टर नहीं किया। अब जल्द ही सीबीआई केस रजिस्टर कर सकती है, इसके बाद सीबीआई अफसर जांच के लिए रायपुर आएंगे।

सूत्रों के अनुसार भारत सरकार के अवर सचिव एसपीआर त्रिपाठी ने मामले में जांच की स्वीकृति दी है। सीडी कांड की जांच कर रही एसआईटी के पास चालान पेश करने के लिए सिर्फ 16 दिन का समय है। हालांकि, शीतकालीन छुट्टी के कारण कोर्ट ने वर्मा को 14 के बजाय 12 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इसलिए पुलिस जल्द चालान पेश कर सकती है। चर्चा है कि सीबीआई चालान पेश करने के बाद ही आएगी।

पुलिस कोर्ट में जमा करें फुटेज

- पत्रकार वर्मा के वकील ने कोर्ट में आवेदन लगाकर मांग की है कि 26 अक्टूबर की सुबह 9 से रात के 9 बजे तक का पंडरी थाने के सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में जमा कराए जाएं। इस दिन वीआईपी स्टेट में रहने वाले भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके तहत वर्मा गिरफ्तार किए गए।

- पुलिस ने बयान दिया है कि थाने पहुंच कर बजाज ने शिकायत की थी। थाने के बाहर और अंदर कैमरा लगा हुआ है, कैमरे में बजाज का भी फुटेज होगा। जबकि, चर्चा है कि बजाज ने सिविल लाइन के नए कंट्रोल रूम में बैठकर एसपी से शिकायत की थी। जहां पंडरी प्रभारी को बुलाया गया था, एफआईआर वहीं दर्ज की गई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery