Friday, 23rd May 2025

सीप्लेन से कुछ देर में अंबाजी दर्शन को जाएंगे मोदी, इस खास प्लेन से सफर करने वाले वे पहले पीएम

Tue, Dec 12, 2017 5:10 PM

अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी गुजरात में मंगलवार को पहली बार सीप्लेन के जरिए अहमदाबाद में साबरमती नदी से उड़ान भरकर आज धरोई पहुंचेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इसके बाद वे सड़क के रास्ते अंबाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। देश में सीप्लेन की ये पहली उड़ान होगी। साथ ही मोदी इस प्लेन से सफर करने वाले पहले पीएम होंगे। बता दें, किफायती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइस जेट ने शनिवार को ही मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर सीप्लेन का ट्रायल किया था। स्पाइस जेट जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर 6 महीने से छोटे 10 और 12 सीटों के पानी और जमीन पर उतरने वाले प्लेन का ट्रायल कर रही हैं, ताकि छोटे शहरों में भी हवाई सेवा मुहैया कराई जा सके।

 

अहमदाबाद में चुनाव के लिए रोड शाे की नहीं मिली मंजूरी

- वह सुबह साढ़े नौ बजे यहां साबरमती नदी के सरदार ब्रिज से सी प्लेन के जरिये उड़ान भरेंगे और धरोई डैम के पास उतरेंगे। वहां से बायरोड अंबाजी जाएंगे और दर्शन कर वापस ढाई बजे तक सीप्लेन से ही वापस अहमदाबाद लौट आएंगे।

- सोमवार को एडमिनिस्ट्रेशन से मंगलवार को मोदी के रोड शो को परमिशन देने से इनकार कर दिया था। लॉ एंड ऑर्डर और लोगों को होने वाली परेशानी को इसकी वजह बताया गया था।

- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने बताया कि मोदी इस दौरान धरोई से अंबाजी तक अपनी इस सफर में लोगों से मिलते हुए जाएंगे और लौटेंगे।

- वहीं विजय रूपाणी ने दावा किया हैं कि यह पूरे देश में सी प्लेन का पहली बार इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिये गुजरात में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा।

मोदी ने किया ट्वीट

- मोदी ने रात 10.30 पर ट्वीट कर बताया, "मंगलवार सुबह 09.30 पर मैं अहमदाबाद में साबरमती नदी से धरोई डैम सीप्लेन से ट्रैवल करूंगा। उसके बाद अंबाजी मंदिर में मां अंबा के दर्शन करूंगा। हवाई, रोड और रेल कनेक्टिविटी के साथ ही हमारी सरकार पानी के रास्ते सफर के लिए काम कर रही है। और ये सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए किया जा रहा है।"

क्या होता है सीप्लेन?

- सीप्लेन वॉटर बॉडी पर लैंड हो सकता हैं। इसे पानी पर से ही टेकऑफ कराया जा सकता है।
- इनमें एंफीबियंस कैटेगरी के प्लेन पानी के साथ ही जमीन पर भी लैंड कराए जा सकते हैं।

दुनिया में उड़ रहे ऐसे 200 एयरक्राफ्ट
सेटोची होल्डिंग्स "QUEST" ब्रांड के तहत पानी और जमीन पर उतरनेवाले एयरक्राफ्ट बनाती है। दुनिया में पिछले 10 सालों से करीब 200 Kodiak Quest एयरक्राफ्ट उड़ रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery