Thursday, 22nd May 2025

छत्तीसगढ़ को देश का सबसे विकसित राज्य बनायेंगे-मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 1 लाख 24 हजार 881 हितग्राहियों को 45 करोड़ 20 लाख 62 हजार रुपए के तेन्दूपत्ता बोनस राशि वितरित

Mon, Dec 11, 2017 8:43 PM

रायगढ़. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के अवसर पर 149 समितियों के 1 लाख 24 हजार 881 हितग्राहियों को 45 करोड़ 20 लाख 62 हजार रुपए के तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक बोनस राशि का ऑनलाईन वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने 97 लाख 34 हजार रुपए की लागत से 50 सीटर बिरहोर आदिवासी बालक आश्रम चटकपुर का लोकार्पण किया एवं 1 करोड़ 45 लाख 53 हजार रुपए की लागत से बायसी में 33/11 के.व्ही.विद्युत उपकेन्द्र एवं 7 करोड़ 82 लाख 81 हजार रुपए की लागत से कोरजा व्यपवर्तन योजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 125440 हितग्राहियों को विभिन्न योजना के तहत 31 करोड़ 36 लाख 14 हजार रुपए की लागत राशि का चेक वितरित किए। 
    मुख्यमंत्री  डॉ. रमन सिंह ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल शाम इस ऐतिहासिक अवसर पर जनसामान्य अभूतपूर्व उत्साह के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित हुए है, यह एक अद्भुत नजारा है। यह बोनस तिहार का महत्व है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पहले तेन्दूपत्ता प्रति मानक बोरा 450 रुपए की राशि थी। जिसे बढ़ाकर अब प्रति मानक बोरा 2500 रुपए कर दिया गया है। वनवासी भाईयों को चरण-पादुका दिया जा रहा है। वहीं जनश्री बीमा योजना के तहत वनवासी भाई-बहन लाभान्वित हो रहे है। तेन्दूपत्ता श्रमिकों के बच्चों के अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई है। वहीं मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं नर्सिंग में उनके अध्ययन के लिए 25 हजार रुपए की राशि देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को देश का सबसे विकसित राज्य बनायेंगे।
    मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि 30 हजार रुपए  से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी अपना स्मार्ट कार्ड बनवा लें, कोई भी वनवासी, गरीब, किसान स्मार्ट कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला के तहत जिले में 80 हजार से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है। इस वर्ष भी 80 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इससे कोई भी परिवार वंचित नहीं होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि लाडली नोनी योजना के तहत गरीब परिवारों के माता-पिता को अब अपने बालिकाओं की पढ़ाई-लिखाई के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस योजना के तहत बालिका के खाते में 5 हजार रुपए जमा होंगे। यह राशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर एक लाख रुपए से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिला बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जिला है और यहां बालिकाओं के लिंगानुपात बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जा रहे है।  उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में संस्थागत प्रसव की स्थिति अच्छी है, लेकिन इसे बढ़ाकर शत-प्रतिशत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को 102 महतारी एक्सप्रेस के जरिए लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने बुजुर्गो के सपने को भी साकार किया है और तीर्थाटन योजना बनाई है। जो भी बुजुर्ग तीर्थयात्रा से वापस आते वे सरकार को अपना आशीर्वाद देते है और यह सरकार आशीर्वाद से बनी है। रोजगार के अवसर बढ़े है और कौशल उन्नयन का कार्य भी किया रहा है। जरूरतमंद परिवारों के बच्चे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फिटर, प्लम्बर जैसे प्रशिक्षण प्राप्त कार्य कर रहे है और उन्हें मुद्रा योजना से वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। 
    मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि सौर सुजला योजना के तहत रियायती दर पर किसानों को सोलर पम्प उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 50 हजार किसानों को लाभान्वित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2018 तक मजरा, टोला, पारा में बिजली होगी, किसी भी घर में अंधेरा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले 14 प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण दिया जाता था। वहीं अब शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 करोड़ धान का बोनस किसानों को दिया गया है। अकाल एवं सूखा प्रभावित क्षेत्रों में भी हमारे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आरबीसी 6-4 के तहत सर्वे कर उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी लाभान्वित होंगे एवं बोनस की राशि भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक सर्वे में विकास दर एवं आर्थिक प्रबंधन के क्षेत्र में देश के तीन राज्यों में गुजरात, हरियाणा एवं छत्तीसगढ़ शुमार है। उन्होंने कहा कि आज का छत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ता हुआ छत्तीसगढ़ है और युवा छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की दिशा में छलांग लगा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने धरमजयगढ़ के विस्थापित बंगाली 588 परिवारों को भूमि स्वामी हक की ऋण पुस्तिका मिलने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने गोमर्डा अभ्यारण्य की वेबसाईट का शुभारंभ किया।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दीपावली के पहले धान बोनस तिहार पर किसानों को उपहार दिए। वहीं आज वनवासी भाई-बहनों को तेन्दूपत्ता बोनस की सौगात दे रहे है। सुख-दुख के समय हर वर्ग के साथ खड़े रहे है। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। वनमंत्री   महेश गागड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर  सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, जिले के भाजपा नेता व जनप्रतिनिधी सहित  अधिकारीगण उपस्थित थे।  

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery