Friday, 23rd May 2025

नींद में बहकी कार हाइवे पर सड़क किनारे पलटी, एक की मौत एक घायल

Mon, Dec 11, 2017 8:41 PM

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 पर मिढली टोरिया के पास सागर से नागपुर की जा रही कार क्रमांक टीएन 04 इए 6667 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि पीछे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में यह आश्चर्य रहा कि चालक के पास बैठा व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित रहा। हादसे की वजह चालक अमरजीत जाट निवासी रोहतक हरियाणा को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। उधर उसके नजदीक बैठे जगदीश पिता कलीराम जाट सोनीपत का कहना है कि 'जब कार बहकी उसी दौरान किसी वाहन ने कार को पीछे से टक्कर भी मारी थी जिससे कार सड़क से किनारे पर जा पहुंची और पलट गई।'

घटना में पीछे बैठे सुरेंद्र पिता केदार सिंह जाट 57 को सिर एवं कान के पास चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। घायल अमरजीत ने पुलिस को बताया की उनका बेटा चेन्नई में पढ़ता है जिससे मिलने तीनों दोस्त कार से नागपुर जा रहे थे जहां से उन्हें फ्लाइट पकड़ना थी। मामले में बरमान पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को भी मौके से उठवा लिया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery