Friday, 23rd May 2025

‘मौनसाहब’ से जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार: राहुल गांधी का 13वां सवाल

Mon, Dec 11, 2017 8:12 PM

नई दिल्ली.गुजरात चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी हर दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार से ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं। सोमवार को उन्होंने 'गुजरात मांगे जवाब' सीरीज के तहत 13वां सवाल किया। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकपाल को दरकिनार करने, कथित घोटालों और चंद कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। राहुल ने पूछा कि ‘मौनसाहब’ से जवाब की दरकार है, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार? बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले की वोटिंग हो चुकी है। दूसरा फेज 14 दिसंबर को है, नतीजों का एलान 18 तारीख को होगा।

 

BJP के लिए क्या अब भाषण ही शासन है?

- राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट में लिखा- गुजरात में 22 सालों से बीजेपी की सरकार। मैं सिर्फ इतना पूछूंगा, ''क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले फेज का प्रचार खत्म होने तक घोषणा पत्र नहीं, तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?''

ट्विटर पर सीरीज चलाकर सवाल पूछ रहे राहुल

- राहुल ट्विटर पर 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब नाम की एक सीरीज चलाकर हर दिन मोदी से सवाल पूछ रहे हैं। अपने ट्वीट में वे गुजरात के हालात पर ‘प्रधानमंत्री जी से सवाल’ लिखकर ट्वीट कर रहे हैं।

पहले महिला सुरक्षा, शिक्षा, किसान और बेरोजगारी पर पूछे थे सवाल

13वां सवाल:कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार। लम्बी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?

12वां सवाल:छोटे-मंझले कारोबारी त्रस्त बड़े उद्योगपति हैं मस्त। GST और नोटबंदी की दोहरी मार सूरत-राजकोट-अलंग-अंजार, नष्ट किए गुजरात के व्यापार। क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?

11वां सवाल:80% इंजीनियर बैठे हैं बेकार टाटा नैनो जुमला, चली नहीं यह कार नौकरी, मांगने वालों को मिलती है गोली। युवा के भविष्य की लगा दी आपने बोली, बेची शिक्षा, बेची परीक्षा, स्कूल-कॉलेज बन गए दुकान। शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?

दसवां सवाल:आदिवासी से छीनी जमीन नहीं दिया जंगल पर अधिकार, अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे न चले स्कूल न मिला अस्पताल, न बेघर को घर न युवा को रोजगार पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़। मोदीजी, कहांं गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़।

नौवांं सवाल:न की कर्ज माफी न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार। PM साहब बताइए, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?

आठवां सवाल: 39% बच्चे कुपोषण से बेजार, हर 1000 में 33 नवजात मौत के शिकार, चिकित्सा के बढ़ते हुए भाव, डाक्टरों का घोर अभाव भुज में 'मित्र' को 99 साल के लिए दिया सरकारी अस्पताल, क्या यही है आपके स्वास्थ्य प्रबंध का कमाल?
सातवां सवाल: बढ़ते दामों से जीना दुश्वार बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?
छठवां सवाल: 7वें वेतन आयोग में 18000 रुपए मासिक होने के बावजूद फिक्स और कॉन्ट्रैक्ट पगार 5500 और 10000 क्यों?
पांचवां सवाल: न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण। गुजरात की बहनों से किया सिर्फ वादा, पूरा करने का कभी नहीं था इरादा।
चौथा सवाल: सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है?
तीसरा सवाल: 2002-16 के बीच 62,549 करोड़ रुपए की बिजली खरीद कर 4 निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी? जनता की कमाई, क्यों लुटाई?

दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज- 9183 करोड़। 2017 में गुजरात पर कर्ज- 2,41,000 करोड़। आपके वित्तीय कुप्रबंधन और पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?

पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?

सातवें सवाल में कर दी थी कैलकुलेशन मिस्टेक

- राहुल ने मंगलवार को मोदी से सातवां सवाल किया था। इसमें उन्होंने गुजरात में तीन साल में बढ़े जरूरी चीजों के दाम पर जवाब चाहा था। उन्होंने इसके साथ एक चार्ट पोस्ट किया था। इसमें कीमतों की बढ़ोत्तरी को पर्सेंट में बताया गया था। लेकिन चार्ट में यह पर्सेंट 100% ज्यादा लिखा गया था। 
- मीडिया में यह खबर आने के बाद राहुल ने चार्ट डिलीट कर दिया और एक नया चार्ट पोस्ट किया था, जिसमें कीमतों में बढ़ोत्तरी फीसदी की बजाय रुपयों में बताई गई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery