मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के इस्तीफे से रिक्त विधानपरिषद सीट के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा। इस उपचुनाव में भाजपा-शिवसेना ने प्रसाद लाड को उम्मीदवारी दी है, जबकि काग्रेस-राकांपा सहित विपक्षी दलों ने पूर्व विधायक दिलीप माने को अपना उम्मीदवार बनाया है। आंकड़ों के लिहाज से लाड की जीत तय मानी जा रही है। सत्तापक्ष की कोशिश है कि मतदान में ज्यादा से ज्यादा विधायकों के वोट हासिल कर अपनी ताकत दिखाई जाए। इस बीच बुधवार की शाम कांग्रेस-राकांपा, सपा सहित अन्य विपक्षी दलों के विधायक यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में जुटे तो भाजपा-शिवसेना विधायकों ने पंचसितारा होटल ताज में बैठक की।
विधान परिषद की इस सीट के लिए होने वाले मतदान में विधानसभा सदस्य वोट करेंगे। विस में कांग्रेस-राकांपा के सदस्यों की सख्या 83 है। पर राष्ट्रपति चुनाव के वक्त यूपीए उम्मीदवार मीराकुमार को 77 वोट ही मिले थे। राणे के एनडीए में शामिल होने से उनके विधायक पुत्र नितेश राणे और कालीदास कोलंबकर के वोट भी भाजपा-शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में जाने की आशंका है। इसके अलावा भी कांग्रेस-राकांपा की विधायकों की तरफ से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग हो सकती है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कोशिश है कि उनके उम्मीदवार को कम से कम 200 वोट मिले।
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के इस्तीफे से रिक्त विधानपरिषद सीट के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा। इस उपचुनाव में भाजपा-शिवसेना ने प्रसाद लाड को उम्मीदवारी दी है, जबकि काग्रेस-राकांपा सहित विपक्षी दलों ने पूर्व विधायक दिलीप माने को अपना उम्मीदवार बनाया है। आंकड़ों के लिहाज से लाड की जीत तय मानी जा रही है। सत्तापक्ष की कोशिश है कि मतदान में ज्यादा से ज्यादा विधायकों के वोट हासिल कर अपनी ताकत दिखाई जाए। इस बीच बुधवार की शाम कांग्रेस-राकांपा, सपा सहित अन्य विपक्षी दलों के विधायक यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में जुटे तो भाजपा-शिवसेना विधायकों ने पंचसितारा होटल ताज में बैठक की। विधान परिषद की इस सीट के लिए होने वाले मतदान में विधानसभा सदस्य वोट करेंगे।
विस में कांग्रेस-राकांपा के सदस्यों की सख्या 83 है। पर राष्ट्रपति चुनाव के वक्त यूपीए उम्मीदवार मीराकुमार को 77 वोट ही मिले थे। राणे के एनडीए में शामिल होने से उनके विधायक पुत्र नितेश राणे और कालीदास कोलंबकर के वोट भी भाजपा-शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में जाने की आशंका है। इसके अलावा भी कांग्रेस-राकांपा की विधायकों की तरफ से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग हो सकती है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कोशिश है कि उनके उम्मीदवार को कम से कम 200 वोट मिले।
Comment Now