Thursday, 22nd May 2025

इस्लाम में तीन तलाक और हलाला सामाजिक बुराई, BHU के MA के एग्जाम में पूछा सवाल

Sun, Dec 10, 2017 8:15 PM

वाराणसी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के एग्जाम में पूछे गए इतिहास के सवालों पर विवाद हो रहा है।हिस्ट्री डिपार्टमेंट के एमए 3rd सेमेस्टर के एग्जाम में पूछा गया - “इस्लाम में तीन तलाक और हलाला एक सामाजिक बुराई है।” 22 नवंबर को 'सोसाइटी ऑफ कल्चर एंड रिलीजन इन मेडिवल इंडिया' सबजेक्ट के पेपर में ये सवाल पूछे गए थे। इसको लेकर कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई है।

 

पेपर में इस तरह के पूछे गए सवाल

- हिस्ट्री के पेपर में पूछा गया है कि जिल्ले अल्लाह क्या है?

- इस्लाम में हलाला क्या है?

- अलाउद्दीन खिलजी द्वारा नियत की गई गेहूं की क्या कीमत थी?

क्या कहते हैं प्रोफेसर?

- यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने कहा, "अगर स्टूडेंट्स को सिखाया ना जाए और ऐसी चीजों के बारे में पूछा जाए तो वे इस बारे में कैसे बता पाएंगे? जब वे मेडिवल (मध्यकालीन) हिस्ट्री पढ़ते हैं तो ये चीजें अपने आप में एक हिस्सा बन जाती हैं। इतिहास का रूप बिगड़ रहा है इसलिए हमें उन्हें ये चीजें पढ़ानी होंगी ताकि वो असली इतिहास जान पाएं।”

क्या कहता है मुस्लिम महिला फांउडेशन?

- मुस्लिम महिला फांउडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी का कहना है, "हम इसका समर्थन करते हैं। हलाला को सिर्फ पेपर में नहीं बल्कि कैंपेन करके सबको बताना चाहिए। ये मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप है।"

इससे पहले भी पूछे गए हैं कई सवाल
- इससे पहले पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के एमए 1st सेमेस्टर के एग्जाम में ‘बीजेपी’ पर निबंध लिखने को कहा गया था। इसके लिए 15 मार्क्स रखे गए थे।
- इसी तरह स्टूडेंट्स से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के बारे में लिखने को भी कहा गया था, लेकिन ये सवाल सिर्फ 2 नंबर का था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery