Saturday, 24th May 2025

भोपाल से गुजरने वाली 4 स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी

Sun, Dec 10, 2017 8:04 PM

भोपाल। राजधानी के भोपाल और हबीबगंज स्टेशन से होकर गुजरने वाली अप-डाउन की चार स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ गई है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अप-डाउन की रीवा-भोपाल स्पेशल 31 मार्च और जबलपुर-ब्रांदा टर्मिनस एक्सप्रेस 29 मार्च व ब्रांदा-जबलपुर टर्मिनस एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी।

भोपाल-बीना स्पेशल ट्रेन का नंबर बदला

भोपाल से बीना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 06633/06634 के नंबर में परिवर्तन कर दिया है। अब यह स्पेशल ट्रेन 01631/01632 नंबर से चलेगी। भोपाल से बीना के बीच यह स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर 2017 से 9 जनवरी 2018 तक चलाई जाएगी।

आज भोपाल नहीं आएगी श्रीधाम एक्सप्रेस

नई दिल्ली से जबलपुर के बीच चलने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस रविवार को भोपाल नहीं आएगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड में चौथी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है, इसलिए 10 दिसंबर को अप-डाउन की ट्रेन को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किया गया है।

हबीबगंज-पुरी में लगेंगे दो स्थाई कोच

हबीबगंज स्टेशन से पुरी के बीच चलने वाली हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन में स्थाई रूप से तृतीय श्रेणी के दो वातानुकूलित कोच लगेंगे। हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन में ये कोच 12 से और पुरी-हबीबगंज स्पेशल में 13 दिसंबर से लगेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery