इटावा. मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर से अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, "सपा गुजरात चुनाव में पांचों सीट हार जाएगी।" वहीं, स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी का हार पर उन्होंने कहा था , "सपा में एकता नहीं है। अगर शिवपाल यादव को जिम्मेदारी देकर निकाय चुनाव लड़ा जाता, तो रिजल्ट बेहतर आते। पार्टी में एकता नहीं है। इस वजह से निकाय चुनाव में अच्छा नहीं कर सके।" मुलायम शनिवार को इटावा पहुंचे थे। उन्होंने ये बातें मीडिया से शेयर कीं।
सपा का दावा: पांचों कैंडिडेट की अच्छी पकड़
- गुजरात विधानसभा की पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी ने कैंडिडेट उतारे हैं। पार्टी का दावा है कि इन पांच सीटों पर कैंडिडेट की अच्छी पकड़ है और सपा की जीत पक्की है।
- वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 से 7 दिसम्बर तक गुजरात विधानसभा चुनावों में सपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने भी पहुंचे थे और अहमदाबाद में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया था।
- बता दे, गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर 68% वोटिंग हुई थी। वहीं, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
योगी सरकार में सब परेशान है
- मुलायम ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा- "योगी सरकार से यूपी में सभी परेशान हैं। किसी को रोजगार नहीं मिल रहा। सरकार 8 महीने से क्या कर रही है, यह किसी को नहीं पता। सपा सरकार में कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता जैसी तमाम योजनाएं लागू थीं।"
- मणिशंकर अय्यर के नरेंद्र मोदी पर किए गए कमेंट पर मुलायम ने कहा, "अय्यर की प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी बेहद अशोभनीय है। कांग्रेस ने तो उन्हें सिर्फ निलंबित ही किया है। अगर वो मेरी पार्टी में होते तो मैं उन्हें पार्टी से हमेशा के लिए निकाल देता।"
- राममंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर बीजेपी वाले क्यों नहीं बनाते? बीजेपी अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह के मुद्दे को जनता के बीच उछाल देती है। उसकी नीयत साफ नहीं है।"
Comment Now