स्पोर्ट्स डेस्क.टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया है। सीरीज में इंडियन कैप्टन विराट कोहली ने 610 रन बनाए थे। एक ही सीरीज में इतने रन बनाने के बाद भी विराट 2017 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 8 इंडियन्स की लिस्ट में नंबर वन नहीं है। वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में 8वें नंबर पर आते हैं। उन्होंने 10 मैचों में 328 रन बनाए हैं। वर्ल्ड में भी तीसरे नंबर पर विराट....
- इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन की बात करें तो विराट कोहली का वर्ल्ड में तीसरा नंबर आता है। विराट ने इस साल 10 टेस्ट मैच खेले हैं।
- उन्होंने एक मैच मिस किया था। मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में वो चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे।
- विराट ने 2017 में तीन डबल सेन्चुरी लगाई हैं। 2 श्रीलंका के खिलाफ और एक बांग्लादेश के खिलाफ। इसके अलावा उन्होंने दो सेन्चुरी और एक हाफ सेन्चुरी लगाई।
Comment Now