पीटर, इंद्राणी से पूछताछ करने जेल पहुंची CBI; अगले दो दिन तक जारी रहेगी पूछताछ
Thu, Dec 7, 2017 7:52 PM
मुंबई. केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने बुधवार को जेल में बंद इद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से लंबी पूछताछ की। यह पूछताछ अगले दो दिन तक जारी रहेगी। विशेष अदालत से पूछताछ की इजाजत मिलने के बाद सीबीआई भायखला जेल में बंद दंपति से भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है।
शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी फिलहाल भायखला महिला जेल में बंद है। जबकि पीटर मुखर्जी आर्थर रोड जेल में है। विशेष अदालत ने सीबीआई अधिकारियों को चार, छह, सात और आठ दिसंबर को दंपति से पूछताछ की इजाजत दी थी। सीबीआई के प्रवक्ता ने बुधवार को हुई पूछताछ की पुष्टि की है। बताया-गुरुवार और शुक्रवार को भी दोनों से जरूरत के मुताबिक पूछताछ की जाएगी। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इंद्राणी और पीटर से दो दिन तक पूछताछ की थी।
क्या है मामला
जांच एजेंसियां आईएनएक्स में हुई कथित गड़बड़ियों और राशि गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजने के मामले की जांच कर रहीं हैं। पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी इस मामले में जांच के घेरे में हैं।
Comment Now