सहरसा.बिहार के सहरसा में गुरुवार सुबह मधेपुरा से आ रही बस ने शहर के पॉलिटेक्निक डाला के पास छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने यात्रियों को उतार कर बस को आग के हवाले कर दिया।
यात्री बस की चपेट में आए इंटर के छात्र का नाम मुकेश कुमार राय है। वह सुपौल जिले के बीरपुर अनुमंडल के भीमपुर का रहने वाला है। गुरुवार सुबह वह साइकिल से एमएलटी कॉलेज जा रहा था तभी पीछे से आ रही यदुवंशी ट्रैवल्स नाम की यात्री बस ने उसे टक्कर मार दी। तत्काल इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
मुकेश लक्ष्मनिया चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। दूसरी ओर बस में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम आई। आग को बुझा दिया गया है।
Comment Now