स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली टेस्ट के पांचवें दिन रवींद्र जडेजा ने मेहमान टीम का चौथा विकेट गिराया। उनकी बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज को स्लिप में खड़े रहाणे ने कैच कर लिया। हालांकि वे थोड़े अनलकी रहे क्योंकि उस वक्त वे आउट नहीं थे। अंपायर की गलती का नुकसान मैथ्यूज को हुआ और जडेजा को उनका विकेट मिल गया। नो बॉल पर मिला विकेट...
- मैच में ये इंसीडेंट 21.6 ओवर में नजर आया, जब जडेजा की बॉल मैथ्यूज के बैट का बाहरी किनारे से लगकर स्लिप में गई, जहां खड़े अजिंक्य रहाणे ने बॉल को कैच कर लिया।
- इसके बाद इंडियन प्लेयर्स जहां इस विकेट को सेलिब्रेट करने लगे, वहीं मैथ्यूज चुपचाप पवेलियन की ओर लौट गए। हालांकि बाद में जब टीवी रिप्ले देखा गया तो पता चला कि जिस बॉल पर मैथ्यूज आउट हुए वो नो बॉल थी।
- श्रीलंकाई टीम अनलकी रही, क्योंकि इस नो बॉल को लेकर ना तो ग्राउंड अंपायर ने ध्यान दिया और ना ही टीवी अंपायर ने विकेट गिरने के बाद इसे देखा। दोनों अंपायर्स की इस गलती का खामियाजा एंजेलो मैथ्यूज को अपने विकेट के रूप में चुकाना पड़ा। वे 20 बॉल पर 1 रन बनाकर आउट हो गए।
Comment Now