शशि कपूर और मुमताज ने 'प्यार किए जा' (1966), 'चोर मचाए शोर' (1974), 'प्रेम कहानी' (1975) फिल्मों में साथ काम किया। बता कि मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर है। वे आखिरी बार 1990 में आई फिल्म 'आंधियां' में नजर आईं थी।
शशि कपूर की एक्ट्रेस नंदा अब इस दुनिया में नहीं है। उनका निधन 25 मार्च, 2014 को हुआ था। दोनों ने 'चार दीवारी' (1961), 'मोहब्बत इसको कहते हैं' (1965), 'जब जब फूल खिले' (1965), 'नींद हमारी चैन तुम्हारा' (1966), 'जुआरी' (1968), 'राजा साहेब' (1969), 'रूठा ना करो' (1970) फिल्मों में काम किया था।
Comment Now