नई दिल्ली. सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 410 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। धनंजय (72) और दिनेश चांडीमल (27) क्रीज पर हैं। मैच में धनंजय ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। इससे पहले मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 3 विकेट खोकर 31 रन बना लिए थे। टीम इंडिया अगर इस मैच को जीते या ये मैच ड्रॉ हो जाए, तो भी वो लगातार नौ सीरीज जीतने के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।
आखिरी दिन ऐसे आउट हुए श्रीलंकाई प्लेयर्स
- मैच के आखिरी दिन एंजेलो मैथ्यूज (1) के रूप में श्रीलंका को चौथा झटका लगा। वे 21.6 ओवर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे। इस वक्त स्कोर 35 रन था।
- टीम इंडिया लगातार नौ सीरीज जीतने के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी करने के बेहद करीब पहुंच गई है। मेजबान टीम इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।
- श्रीलंकाई टीम अगर दिल्ली टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब भी हो जाए तो भी ये सीरीज 1-0 से टीम इंडिया के नाम होगी और इसके साथ ही वो वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।
- इंग्लैंड ने 1884 से 1892 तक और ऑस्ट्रेलिया ने 2005 से 2008 तक लगातार नौ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।
ऐसा रहा था चौथे दिन का खेल
- मैच के चौथे दिन 16वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर डाल दिया। करुणारत्ने 13 और लकमल बिना खाता खोले आउट हुए। श्रीलंका को पहला झटका तब लगा जब मो. शमी ने समरविक्रमा को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
- इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी इनिंग 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। रोहित 50 और जडेजा 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
- पहली इनिंग में श्रीलंकाई टीम 373 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत से 163 रन पीछे रह गई थी। वहीं, टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग 7 विकेट पर 536 रन बनाकर डिक्लेयर की थी।
Comment Now