स्पोर्ट्स डेस्क. फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बुमराह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव बाहर कर दिए गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर की टीम में वापसी हुई है। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर 32 साल के पार्थिव पटेल को चुना गया है। चयनकर्ताओं ने सोमवार को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विराट की अगुवाई में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ऐसा है साउथ अफ्रीका टूर का शेड्यूल....
पहला टेस्टः5 से 9 जनवरी, 2018
दूसरा टेस्टः13 से 17 जनवरी, 2018
तीसरा टेस्टः 24 से 28 जनवरी, 2018
वनडे सीरीज- 6 मैच
- पहला मैचः 1 फरवरी, डरबन
- दूसरा मैचः 4 फरवरी, सेन्चुरियन
- तीसरा मैचः 7 फरवरी, केपटाउन
- चौथा मैचः 10 फरवरी, जोहानिसबर्ग
- पांचवां मैचः 3 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ
- छठा मैचः 16 फरवरी, सेन्चुरियन
तीन मैचों की टी20 सीरीज
- पहला मैचः 18 फरवरी, जोहानिसबर्ग
- दूसरा मैचः 21 फरवरी, सेन्चुरियन
- तीसरा मैचः 24 फरवरी, केपटाउन
टेस्ट टीम: विराट (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।
Comment Now