Friday, 23rd May 2025

राहुल कांग्रेस के चहेते हैं: मनमोहन सिंह; BJP ने कसा तंज: ये पार्टी तो देश पर बोझ है

Tue, Dec 5, 2017 7:08 PM

नई दिल्ली. कांग्रेस के अगले अध्यक्ष राहुल गांधी होंगे। सोमवार को उन्होंने यहां नॉमिनेशन फाइल किया। इस पर बीजेपी ने तंज कसा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- "कांग्रेस देश के लिए बोझ बन गई है। राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष बन जाने के बाद यह बोझ कम हो जाएगा।" उधर, मनमोहन सिंह ने कहा- राहुल पार्टी के चहेते हैं। बता दें कि राहुल के नॉमिनेशन करते वक्त सीनियर लीडर कमलनाथ, शीला दीक्षित, मोतीलाल वोरा, तरुण गोगोई राहुल के नाम के प्रस्तावक बने। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। समझा जा रहा है कि चुनाव में राहुल अकेले उम्मीदवार ही रहेंगे। सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। रविवार तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था।

राहुल गांधी मुश्किल दौर में पार्टी अध्यक्ष

राहुल के अध्यक्ष बनने पर किस नेता ने क्या कहा?

बीजेपी: बिदाउट परफॉर्मेंस प्रमोशन
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- "कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की है। उनका कांग्रेस का मुखिया बनना और उनका नॉमिनेशन करना व्यक्तिगत मामला है। वे ईसी के नियमों की वजह से दबाव में इलेक्शन की प्रोसेस को पूरी कर रहे हैं। हालांकि, इतनी बड़ी पार्टी में कोई भी डेमोक्रेसी नहीं है।"

- मोदी के एक और मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी ने कहा- "मैं राहुल गांधी को बिना परफॉर्मेंस के साथ उनके प्रमोशन के लिए बधाई देता हूं। ऐसा सिर्फ कांग्रेस जैसी पार्टी में ही हो सकता है।"

कांग्रेस: राहुल कांग्रेस के लोकप्रिय नेता
- डॉ. मनमोहन सिंह ने राहुल के नॉमिनेशन के बाद कहा- " राहुल पार्टी के चहेते हैं और वे पार्टी की महान परंपरा को निभा रहे हैं।" 
- कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा- "अगर कोई भी राहुलजी के खिलाफ खड़ा होना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता। पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लोकतंत्र तरीके से पूरा हो रहा है।" 
- कांग्रेस सांसद और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बोले-" 100 भेढ़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भेढ़ें शेर हो जाती हैं, 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगा दो तो शेर ढेर हो जाते हैं। यहां शेर नहीं बब्बर शेर है।" 
- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- "अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं यही कहूंगा कि वह बहुत ही बेहतर प्रधानमंत्री होंगे।"

कमलनाथ ने कहा- पहले BJP से तो पूछो
- पार्टी के सीनियर लीडर कमलनाथ से इलेक्शन की प्रॉसेस पर उठाए जा रहे सवालों पर मीडिया ने जवाब मांगा। कमलनाथ ने कहा, "क्या बीजेपी के प्रेसिडेंट चुने गए थे? क्या नितिन गडकरी को बैलट प्रॉसेस से चुना गया था? पहले उनसे जाकर पूछो।"
- कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ. करण सिंह ने कहा, "सोनिया जी कांग्रेस को नई ऊंचाइयों पर ले गईं। उनकी लीडरशिप में हम कई इलेक्शन जीते। अब राहुल गांधी की जिम्मेदारी है कि वे पार्टी को आगे ले जाएं।"

5 दिसंबर को हो सकता है एलान
- बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की ताजपोशी का एलान 5 दिसंबर को हो सकता है। ऐसा इसलिए मुमकिन है, क्योंकि इस बात की संभावना नहीं के बराबर है कि राहुल के मुकाबले के लिए कांग्रेस का कोई दूसरा नेता मैदान में उतरे। 
- 1 से 4 दिसंबर तक नामांकन भरा जाना तय था। 5 को इनकी स्क्रूटनी होगी। एक से ज्यादा नामांकन होने पर 16 को वोटिंग और 19 को नतीजे जारी होंगे। 
- सूत्र कहते हैं कि राहुल के खिलाफ कोई नहीं खड़ा होगा। ऐसे में 5 दिसंबर को वे निर्विरोध चुने जाएंगे। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को मतदान हैं। अध्यक्ष चुने जाने पर यह पद संभालने वाले राहुल नेहरू-गांधी परिवार के छठे शख्स होंगे। कांग्रेस में सोनिया सबसे ज्यादा 19 साल से अध्यक्ष हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery