Thursday, 22nd May 2025

एरिक्सन ने दिया एक हजार गुना तेज 5G नेटवर्क का डेमो

Mon, Dec 4, 2017 10:20 PM

मुंबई। मोबाइल तकनीक क्षेत्र की बड़ी कंपनी एरिक्सन ने शुक्रवार को इंटरनेट की 5जी नेटवर्क का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान 5.7 गीगाबिट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) की डाउनलोड स्पीड हासिल की गई। इस स्पीड से इंटरनेट से एक औसत साइज की फिल्म एक सेकेंड में ही डाउनलोड हो सकती है।

एरिक्सन ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में 2026 तक भारत में घरेलू टेलीकॉम कंपनियों के लिए 5जी नेटवर्क में 27.3 अरब डॉलर (करीब 1.76 लाख रुपये) के कारोबार के अवसर होने की बात कही थी। सरकार 2020 तक देश में इस तकनीक को लाने की योजना पर काम कर रही है।

भारत में अभी टेलीकॉम कंपनियां 4जी नेटवर्क उपलब्ध करा रही हैं। इसमें औसतन 6.13 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। एरिक्सन का कहना है कि 5जी नेटवर्क का यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रदर्शन है।

इसमें 5जी बेड एंव 5जी एनआर रेडियो तकनीक का इस्तेमाल किया गया। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 तक भारत में एक करोड़ लोग 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने लगेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery