गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के सुरेंद्रनगर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने यूपी के निकाय और गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने की बात कही थी, साथ ही कहा था कि कांग्रेस का प्रेसिडेंट इलेक्शन एक परिवार जीतेगा। यूपी में उनकी बात सच साबित हुई। पीएम ने इससे पहले भरूच में कहा, यूपी पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोती लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी की कर्मभूमि रही, लेकिन निकाय चुनाव में उनकी क्या हालत हुई, ये सबने देखा। अब वो गुजरात में भाई-भाई को बांट रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि जैसा अमेठी के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का सफाया किया, वैसा ही भरूच में करके दिखा दो। बता दें कि मोदी रविवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे सात रैलियों को एड्रेस करेंगे।
'तीन चुनावों के नतीजे तय हैं'
- मोदी ने सुरेंद्र नगर में कहा, "कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि 3 चुनावों के नतीजे तय हैं- यूपी में लोकल इलेक्शन, गुजरात चुनाव, जहां बीजेपी जीतेगी और कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव जहां एक परिवार जीतेगा। हमने देखा यूपी में क्या हुआ।"
'शहजाद पूनावाला ने किया बहादुरी का काम'
- मोदी ने शहजाद पूनावाला की तारीफ की। कहा, "आपने एक बहादुरी का काम किया है, लेकिन दुख की बात यह है कि कांग्रेस में हमेशा से ऐसा होता आया है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में जो धांधली हो रही है उसे शहजाद ने उजागर किया है। कांग्रेस ने उनकी आवाज दबाने की कोशिश की और उन्हें सोशल मीडिया ग्रुप से निकालने की कोशिश की। जिनके पास कोई अंदरूनी डैमोक्रेसी नहीं होती वे जनता के लिए काम नहीं कर सकते।"
- कांग्रेस के सपोर्टर शहजाद पूनावाला ने हाल ही में पार्टी के प्रेसेडेंट इलेक्शन में धांधली का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि सबकुछ पहले से तय है।
- बता दें कि शहजाद के भाई तेहसीन पूनावाला राबर्ट वाड्रा के जीजा हैं।
'बटन दबाकर ताकत दिखा दो'
- भरूच की रैली में मोदी ने कहा, ''जिस उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने एकछत्र राज किया। कितने प्रधानमंत्री दिए। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी की कर्मभूमि रही। लेकिन पिछले दिनों जब चुनाव के नतीजे आए तो क्या हुआ? आप भी एक अंगुली से बटन दबाकर ताकत दिखा दो। अब कांग्रेस के पास बचने का कोई रास्ता नहीं। 9 तारीख को उन्हें बता देना अपनी ताकत।''
'कांग्रेस भाई-भाई में दरार पैदा कर रही'
- मोदी ने कहा, ''कांग्रेस गुजरात में भाई-भाई में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। लोगों को अलग कर बंटवारे और जातिवाद की राजनीति कर रही है। कांग्रेस को पता नहीं है कि गुजरात विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी का एक ही मंत्र है विकास और सिर्फ विकास।''
- ''भरूच और कच्छ में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है। बीजेपी सरकार में भरूच में सबसे ज्यादा विकास होगा।''
'2018 तक पटेल की मूर्ति प्रतिमा का काम पूरा होगा'
- उन्होंने कहा, "पिछले दिनों जब बनासकांठा में बाढ़ आई तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में जाकर बैठ गए थे। सिर्फ अपने एक नेता (अहमद पटेल) को राज्यसभा इलेक्शन जिताने के लिए। वे कांग्रेस की सत्ता के करीबी थे, फिर भी गुजरात और भरूच के लिए कुछ नहीं किया। न तो नर्मदा के लिए कुछ किया, न ही रो-रो फेरी सर्विस के लिए। अब 2018 तक नर्मदा के किनारे सरदार पटेल की प्रतिमा का काम पूरा हो जाएगा।''
'कांग्रेस के परिवारवाद ने देश को बर्बाद कर दिया'
- मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के परिवारवाद ने देश के 70 साल बर्बाद कर दिए। मुझे कांग्रेस से दिक्कत सिर्फ इस बात की है कि वो हमें रोकने के लिए विरोध करते हैं। उन्होंने तो बुलेट ट्रेन तक का विरोध किया, क्योंकि वे आगे आकर इस पहल को नहीं बढ़ा सके।''
- ''जब कांग्रेस की सरकार थी तो क्या आपने गरीबी और लॉ एंड ऑर्डर के हालात देखे थे? यहां कर्फ्यू और हिंसा रोज की बात थी। बीजेपी ने न सिर्फ भरूच में बल्कि पूरे गुजरात में हालत बदले हैं।''
- ''आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। जैसे अमेठी में सफाया किया है। भरूच में भी करके दिखाओ।''
भरूच-राजकोट में बीजेपी-कांग्रेस की क्या है हालत?
- भरूच में विधानसभा की पांच सीटें हैं, इनमें से चार पर बीजेपी का कब्जा है।
- उधर, राजकोट की आठ विधानसभा सीटों में से चार बीजेपी के पास तो चार कांग्रेस के पास हैं। राजकोट पश्चिम से सीएम विजय रूपाणी चुनाव लड़ रहे हैं।
अहमदाबाद में करेंगे हॉस्पिटल का इनॉगरेशन
- मोदी शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां वे स्वामी नारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम् के हॉस्पिटल का इनॉगरेशन करेंगे। इस मौके पर बीजेपी एक बड़ी जनसभा का करने जा रही है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कल वलसाड और भावनगर जाएंगे
- सोमवार को मोदी वलसाड और भावनगर में रैलियों को एड्रेस करेंगे। वे जूनागढ़ और जामनगर में भी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को एड्रेस करेंगे।
Comment Now