गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से दो दिन का गुजरात दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरान वे बीजेपी की सात विकास रैलियों को एड्रेस करेंगे। रविवार को वे भरूच और सुरेंद्रनगर में तीन जनसभाओं को एड्रेस करेंगे। उनका सौराष्ट्र के राजकोट जाने का भी प्रोग्राम है। बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
- भरूच में विधानसभा की पांच सीटें हैं, इनमें से चार पर बीजेपी का कब्जा है।
- उधर, राजकोट की आठ विधानसभा सीटों में से चार बीजेपी के पास तो चार कांग्रेस के पास हैं। राजकोट पश्चिम से सीएम विजय रूपाणी चुनाव लड़ रहे हैं।
अहमदाबाद में करेंगे हॉस्पिटल का इनॉगरेशन
- मोदी शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां वे स्वामी नारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम् के हॉस्पिटल का इनॉगरेशन करेंगे। इस मौके पर बीजेपी एक बड़ी जनसभा का करने जा रही है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कल वलसाड और भावनगर जाएंगे
- सोमवार को मोदी वलसाड और भावनगर में रैलियों को एड्रेस करेंगे। वे जूनागढ़ और जामनगर में भी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को एड्रेस करेंगे।
6 दिसंबर के बाद पीएम फिर करेंगे गुजरात दौरा
- पीएम 6 दिसंबर के बाद एक बार फिर तीन फेज में राज्य का दौरा करेंगे।
- इस दौरान उनके 24 जनसभा और रैलियों को एड्रेस करने की उम्मीद है।
- इससे पहले बुधवार को भी मोदी ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनाव प्रचार किया था।
गुजरात में मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों की वजह
- मोदी के गुजरात से जाने के बाद राज्य में राजनीतिक हालात अस्थिर हैं। राज्य में दलितों पर हिंसा के खिलाफ और आरक्षण के लिए पाटीदार समुदाय के आंदोलन हुए। पुलिस की कार्रवाई में 14 पाटीदार युवा मारे गए।
- इन आंदोलन में हार्दिक पटेल पाटीदार समाज के बड़े नेता बनकर उभरे। दलितों को जिग्नेश मेवाणी के तौर पर युवा नेता मिला। अल्पेश ठाकोर ओबीसी नेता बनकर उभरे।
- इन आंदोलनों के ठीक बाद पंचायत चुनाव हुआ। इसमें 31 ताल्लुकाओं में बीजेपी को सिर्फ 10 पर ही जीत मिली। जिला पंचायत चुनाव में भी पार्टी को बुरी तरह से हार मिली।
- डैमेज कंट्रोल करने के लिए पार्टी राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को भी हटा दिया। उनकी जगह विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया।
- सबसे बड़ी वजह यह है कि अगर बीजेपी गुजरात में हारती है तो इसका मैसेज पूरे देश में जाएगा। क्योंकि गुजरात मॉडल की हवा पर ही मोदी पीएम बने थे। ऐसे में गुजरात हारने से अपोजिशन का उत्साह बढ़ेगा। इससे बिखरा हुआ विपक्ष एकजुट होगा। 2019 में मोदी के सामने चुनौती बढ़ेगी।
सूरत में रूपाणी-हार्दिक का रोड शो
- सीएम रूपाणी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का आज सूरत में रोड शो है।
- रुपाणी के रोड शो में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी भाग लेंगी।रोड शो मजूरा विधानसभा के करीब 27 जगहों से गुजरेगा।
- रविवार को ही गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी सूरत आएंगी। वे अडाजण बीएपीए महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
- इनके अलावा रविवार को राज्य में अमित शाह, राजनाथ सिंह भी चुनाव प्रचार करेंगे।
Comment Now