Thursday, 22nd May 2025

एक हादसे से खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर, धोनी भी नहीं तोड़ सके रिकॉर्ड

Sun, Dec 3, 2017 5:45 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.साउथ अफ्रीका के सफल विकेटकीपर रहे मार्क बाउचर 41 साल (3 दिसंबर, 1976) के हो गए हैं। बाउचर को सबसे सफल अफ्रीकी विकेटकीपर माना जाता है। उन्होंने 1997 में 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि, 2012 में हुए एक दर्दनाक हादसे के कारण अचानक ही उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया था। जुलाई, 2012 में एक टूर मैच में विकेटकीपिंग करते हुए उनकी आंख में चोट लग गई थी। बॉल लगने से लगी ये चोट इतनी खतरनाक थी कि बाउचर कभी क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके। ऐसे हुआ था इंसीडेंट....

- 10 जुलाई, 2012 को समरसेट और साउथ अफ्रीकन्स टीम के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के 46वें ओवर में इमरान ताहिर की बॉल पर जर्मल हुसैन बोल्ड हो गए, लेकिन बॉल स्टम्प पर लगने के बाद विकेट के पीछे खड़े मार्क बाउचर की आंख पर जा लगी।

- बाउचर फील्डिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहने थे। चूकि इमरान ताहिर स्पिनर हैं इसलिए बाउचर विकेट से चिपककर खड़े हुए थे और बॉल काफी तेजी से उन्हें लगी। ये चोट इतनी गंभीर थी कि वे रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर हो गए।

अब भी टेस्ट के नंबर वन विकेटकीपर, धोनी भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड

- 2012 में करियर खत्म होने के बाद भी मार्च बाउचर अभी टेस्ट के नंबर वन विकेटकीपर हैं। उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार (कैच और स्टम्पिंग) करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

- 147 टेस्ट में बाउचर ने 555 शिकार किए। इसमें 532 कैच और 23 स्टम्पिंग हैं। वहीं, 9 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर्स में से एक इंडिया के एमएस धोनी उनका ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में कुल 294 शिकार (256 कैच और 38 स्टम्पिंग) किए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery