नागपुर.राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 28 नवंबर को अपने सीनेट, एकेडमिक काउंसिल और बोर्ड ऑफ स्टडीज के चुनावों के परिणाम घोषित किए थे। मतगणना पूरी होने के बाद 200 से अधिक बैलेट पेपर गायब होने की बात सामने आई है। दरअसल विवि के रिकॉर्ड में जितने बैलेट पेपर कटे, उतने मतपेटी में नहीं पाए गए। बैलेट पेपर गायब होने से विवि प्रशासन के होश उड़ गए हैं।
कुलसचिव पर धांधली के लगाए आरोप
इस मामले में सुनील मिश्रा ने कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे और कुलसचिव पूरणचंद्र मेश्राम पर धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में कुलगुरु डॉ. काणे को पत्र लिख कर बैलेट पेपेर गायब होने की शिकायत पुलिस में करने की मांग की है। मिश्रा ने चेतावनी दी है कि, यदि विवि ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई तो वे हाईकोर्ट में विवि चुनाव को चुनौती देंगे।
चल रही है आंतरिक जांच
बैलेट पेपर गायब हुए हैं यह अभी से कहना गलत है। इस संबंध में हमारी अांतरिक जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Comment Now