महासमुंद (रायपुर). ये तस्वीर है महासमुंद जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर ग्राम खम्हरिया के प्राथमिक स्कूल की। यहां पहली से 5वीं कक्षा तक के 67 बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं। स्कूल में एक प्रधानपाठक और दो शिक्षाकर्मी हैं, लेकिन हड़ताल के कारण स्कूल नहीं आ रहे। ऐसे में प्रधानपाठक ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
कमरे में तीन ब्लैकबोर्ड हैं। पहले ब्लैक बोर्ड पर 5वीं, दूसरे पर तीसरी और चौथी के बच्चों की पढ़ाई होती है। तीसरे ब्लैक बोर्ड पर पहली और दूसरी के बच्चों की एक साथ पढ़ाई कराई जा रही है। प्रधानपाठक के साथ स्कूल के 5वीं कक्षा के बच्चे भी अपने से छोटों को पढ़ा रहे हैं। प्रधानपाठक मेम लाल बघेल के अनुसार शिक्षा विभाग को अतिरिक्त कमरों के लिए कई बार पत्र लिखे गए लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
Comment Now