भोपाल.शहर के चूनाभट्टी इलाके से कोचिंग का कहकर निकले 20 साल के स्टूडेंट की बागसेवनिया रेलवे ट्रेक पर लाश मिली। मौके से मोबाइल फोन से मृतक की शिनाख्त हो सकी है। पुलिस ने इस मामले में लड़के फ्रेंड्स से भी पूछताछ की है। इस मामले में अब तक कोई कारण सामने नहीं आया है। क्या है मामला....
- स्टूडेंट की शहर के बागसेवनिया इलाके में रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लड़के पिता राम मंदिर में पुजारी है।
- पिता के मुताबिक, उनका इकलौता बेटा था शरद शर्मा एक्सटॉल कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है।
- वह गुरुवार शाम करीब 4 बजे शाहपुरा में कोचिंग जाने का कहकर निकला था। रात को उसकी लाश नारायण नगर के पास रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच मिली।
- मौके से मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने घटना की सूचना मनोज शर्मा को दी। उन्होंने लाश की शिनाख्त की।
कहता था, देखना चाहता हूं- मौत के बाद क्या होता है
- एएसआई के मुताबिक, फ्रेंड्रस ने बताया कि, शरद बहुत इमोशनल था। उसकी कोचिंग शाम 4 बजे से 5 बजे तक रहती थी।
- वह शाम करीब सवा पांच बजे शाहपुरा में एक दोस्त के घर गया था। वहां दोस्त की मां के सामने रोते हुए बोला था कि मम्मी-पापा को बताओ कि मैं सबकुछ कर लूंगा। मैं शुक्रवार को पेपर देने नहीं जाऊंगा।
- दोस्त ने सिंह को बताया कि शरद जरा-जरा सी बात पर रोने लगता था। अगर कोई दोस्त बात नहीं करता तो उदास हो जाता था।
- कहता था लड़की बात न करें तो कोई बात नहीं, लेकिन दोस्त नहीं छूटने चाहिए।
- वह कहता था कि यह ब्लू व्हेल गेम क्या है? मरकर कैसा लगता है? मैं देखना चाहता हूं कि मरने के बाद कैसा लगता है।
- हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस सुसाइड के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।
Comment Now