उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल क्षरण मामले में हुई सुनवाई और मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के हवाले से लगाए गए निर्देशों के बोर्ड हटाने के बाद फिर बदलाव हुआ। मंदिर प्रबंध समिति ने खुद के निर्देशों के बोर्ड लगवाए और लिखा कि इन नियमों का पालन जरूरी है।
बोर्ड पर सीमित मात्रा से अभिषेक करने सहित भस्मारती के दौरान शिवलिंग को सूती कपड़े से ढंकने आदि निर्देशों का उल्लेख है।
बता दें कि क्षरण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि पूजन पद्धति, अनुष्ठान को लेकर अदालत की ओर से कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। इसके बाद मंदिर से वे बोर्ड हटा लिए गए थे, जिसमें उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लेख किया गया था। शुक्रवार को फिर से नए बोर्ड लगाए गए।
यह भी लिखा
नए बोर्ड में मंदिर प्रबं समिति ने यह भी लिखा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूजन को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। उपरोक्त निर्देश एक्सपर्ट कमेटी के सुझावों के अनुसार मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दिए गए हैं।
Comment Now