Thursday, 22nd May 2025

IND-SL: दिल्ली में 3rd टेस्ट कल से, भारत के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

Fri, Dec 1, 2017 8:24 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट कल शनिवार (2 दिसंबर) से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा। नागपुर टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। कोलकाता में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। अगर टीम इंडिया आखिरी मैच जीतने या ड्रा कराने में कामयाब रही तो उसके नाम इस साल सबसे ज्यादा 4 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड होगा। बता दें कि भारत ने फिरोजशाह कोटला में खेले गए पिछले 11 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है।

कोटला में 30 साल से अजेय है भारत

- फिरोजशाह कोटला में भारत ने कुल 33 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 13 जीते हैं और 6 में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया इस ग्राउंड पर पिछले 30 साल से अजेय है। मेजबान टीम को आखिरी बार 1987 में वेस्ट इंडीज के हाथों हार मिली थी। ऐसे में भारत के पास रिकॉर्ड को आगे बढ़ने का मौका होगा। 
- भारत ने कोटला मैदान पर पिछले 11 टेस्ट में से 10 जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ खेला है। जबकि श्रीलंका ने इस ग्राउंड पर एकमात्र टेस्ट 2005 में खेला था। भारत ने यह मैच 188 रन से जीता था।
- फिरोजशाह कोटला में भारत का रन के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। 2015 में अफ्रीका के खिलाफ 337 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैदान पर टीम इंडिया का ये आखिरी मैच भी था।

भारत के सामने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

- टीम इंडिया के सामने दिल्ली में हो रहे इस टेस्ट मैच में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। फिलहाल भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर मेजबान टीम ये तीसरा टेस्ट मैच जीत जाती है या मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो ये टीम इंडिया की लगातार नौवीं सीरीज जीत होगी।
- इसके साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। इंग्लैंड ने 1884 से 1892 तक और ऑस्ट्रेलिया ने 2005 से 2008 तक लगातार नौ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत टेस्ट क्रिकेट में पिछले 30 साल से अपराजेय है।

भारत की लगातार 8 सीरीज जीत

साल Vs मैच जीत हार ड्रॉ मेजबान
2015 श्रीलंका 03 02 01 00 श्रीलंका
2015 साउथ अफ्रीका 04 03 00 01 भारत
2016 वेस्ट इंडीज 04 02 00 02 वेस्ट इंडीज
2016 न्यूजीलैंड 03 03 00 00 भारत
2016 इंग्लैंड 05 04 00 01 भारत
2017 बांग्लादेश 01 01 00 00 भारत
2017 ऑस्ट्रेलिया 04 02 01 01 भारत
2017 श्रीलंका 03 03 00 00 श्रीलंका

शिखर धवन कर सकते हैं वापसी

- टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो दोनों ही टीम में एक-एक बदलाव हो सकता है। भारतीय टीम में ओपनर केएल राहुल की जगह शिखर धवन को मौका दिया जा सकता है।

- पहले टेस्ट में 94 रन बनाने वाले धवन, बहन की शादी के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। राहुल दूसरे टेस्ट में 7 रन ही बना सके थे। हालांकि, उन्होंने पहले टेस्ट में 79 रन की पारी खेली थी।
- श्रीलंका के सबसे अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ का चोट की वजह से खेलना मुश्किल है। टीम ने उनके कवर के तौर पर जेफ्री वेंडरसे को शामिल किया है।

शास्त्री ने जताया भरोसा

- भारतीय कोच रवि शास्त्री ने साफ किया है कि उनकी नजर श्रीलंका से मैच के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के अगले दौरे पर भी है।

- शास्त्री ने कहा, 'साउथ अफ्रीका दौरा खुद को साबित करने का एक मौका होगा। लगातार अच्छा परफॉर्म करना ही विदेश पिचों पर जीत का मंत्र है। हमारी इस टीम में विदेशों में जीत हासिल करने की क्षमता है।'

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery