Friday, 23rd May 2025

अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को दी चेतावनी, जंग हुई तो बर्बाद कर देंगे

Fri, Dec 1, 2017 8:21 PM

यूनाइटेड नेशन्स। अमेरिका ने नॉर्थ कोरियाई तानाशाह को चेतावनी दी है कि अगर उसके मिसाइल टेस्ट के कारण जंग छिड़ती है तो उसे पूरी तरह बर्बाद कर देंगे। अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकने के लिए सभी देशों से उसके साथ आर्थिक और कूटनयिक रिश्ते खत्म करने की भी अपील की है। नॉर्थ कोरिया ने मंगलवार की रात को जापान के समुद्र में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का टेस्ट कर इनडायरेक्टली अमेरिका को चुनौती दी थी। 13 हजार किमी की रेंज वाली यह मिसाइल ‘ह्वासोंग-15’ वॉशिंगटन समेत अमेरिका के किसी भी एरिया पर टारगेट कर सकती है। जंग के मुहाने पर आ गई दुनिया…

- नॉर्थ कोरिया की मिसाइल लॉन्चिंग पर चर्चा करने के लिए यूएन काउंसिल की बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग में यूएन में अमेरिका की एम्बेसडर निक्की हेली ने कहा ‘हमने कभी भी नॉर्थ कोरिया के साथ जंग नहीं चाही और न ही आज चाहते हैं। लेकिन नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने कल जो किया, उससे पूरी दुनिया जंग के मुहाने पर आ खड़ी हुई है। अगर जंग होती है तो नॉर्थ कोरियाई शासन को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।’

- इस मिसाइल टेस्टिंग के बाद अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया ने यूएन काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की अपील की थी।

प्रतिबंध लगाने की मांग…

निक्की हेली ने कहा, “नॉर्थ कोरियाई तानाशाह लगातार नई और पावरफुल मिसाइलों का टेस्ट कर रहा है। वह फंक्शनल न्यूक्लियर हथियार रखने दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हम सभी देशों से अपील करते हैं कि वे नॉर्थ कोरिया के साथ अपने कूटनीतिक संबंध तोड़ लें। साथ ही सैन्य, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग और ट्रेड रिलेशन को भी खत्म कर दें। नॉर्थ कोरिया के सभी कर्मचारियों को अपने-अपने देशों से बाहर निकाल दें।”

डोनाल्ड ट्रम्प ने की चीन से बातचीत…

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को टेलीफोन पर चाइनीज प्रेसिडेंट जिनपिंग से बातचीत कर नॉर्थ कोरिया पर दबाव बढ़ाने की अपील की। ट्रम्प ने चाइना से नॉर्थ कोरिया को क्रूड ऑयल की सप्लाई भी बंद करने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि चाइना शुरू से ही नॉर्थ कोरिया की लाइफ लाइन रहा है और हमेशा आर्थिक मदद करते आया है।

इसलिए अमेरिका है परेशान…

- नॉर्थ कोरिया द्वारा टेस्ट की गई नई मिसाइल कहीं अधिक बड़ी, शक्तिशाली और खतरनाक है। एनालिस्ट के अनुसार, इस टेस्ट की तस्वीरों से पता चलता है कि यह नई मिसाइल करीब 4475 किमी की ऊंचाई तक गई। अभी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जहां स्थित है, उससे भी 10 गुना ज्यादा ऊंचाई तक। जापान के निकट समुद्र में गिरने से पहले यह करीब 53 मिनट तक आकाश में रही और इस दौरान इसने 950 किमी की दूरी तय की।

- सेंटर फॉर नॉन प्रॉलिफिरेशन स्टडीज में रिसर्च एसोसिएट माइकल ड्यूट्समैन ने ट्विटर पर पोस्ट अपने एनालिसिस में कहा, “यह बहुत बड़ी मिसाइल है। इस आकार वाली मिसाइलें केवल कुछ ही देश बना सकते हैं और इस तरह नॉर्थ कोरिया भी इन देशों में शामिल हो गया है।” गौरतलब है कि इस मिसाइल की जद में अमेरिका के कई शहर भी आ गए हैं।

अब तक क्या कर चुका है नॉर्थ कोरिया?

- नॉर्थ कोरिया अब तक 6 न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है।

- इस साल अप्रैल में किम जोंग-उन ने समुद्र में लाइव फायरिंग कराई थी। इसे नॉर्थ कोरिया की अब तक की सबसे बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज कहा गया था।

- अप्रैल में ही नॉर्थ कोरिया डे के मौके पर उन ने परेड में हथियारों की ताकत का प्रदर्शन किया था।

- 2 साल में नॉर्थ कोरिया ने 21 बार मिसाइल टेस्ट किए हैं। इनमें से केवल 4 नाकाम रहे।

- 6 साल में किम जोंग उन ने 43 शॉर्ट रेंज, 13 मीडियम, 10 क्रूज, 6 इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल और 4 एटमी टेस्ट किए हैं।

- नॉर्थ कोरिया ने बीते 33 साल में 150 मिसाइल और न्यूक्लियर टेस्ट किए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा किम जोंग उन के शासनकाल में किए गए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery