स्पोर्ट्स डेस्क.फैन्स के विरोध के बाद आखिरकार इंडियन क्रिकेटर बोर्ड बीसीसीआई ने सचिन तेंडुलकर की जर्सी नंबर 10 को इंटरनेशनल मैचों के लिए रिटायर करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने ये अनाउंसमेंट अनऑफिशियल किया। गौरतलब है कि युवा क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने जब श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 10 नंबर की जर्सी पहनी थी तो फैन्स ने इसका जमकर विरोध किया था। इस मामले में शार्दुल ठाकुर के साथ ही बोर्ड भी निशाने पर आ गया था।विवाद के बाद बोर्ड ने लिया ये फैसला....
- दिग्गज इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की जर्सी नंबर 10 को रिटायर करने को लेकर बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘इससे बेवजह विवाद शुरू होता है और प्लेयर्स को आलोचना झेलनी पड़ती है। इसे उस नंबर को अनाधिकारिक तौर पर रिटायर करना ही बेहतर है। हालांकि, 10 नंबर जर्सी को प्लेयर्स इंडिया-ए मैचों में या किसी लिस्ट-ए के नॉन इंटरनेशनल मैचों में पहन सकता है, लेकिन ये नंबर इंटरनेशनल मैचों में नहीं दिखेगा।’
- बीसीसीआई ने ये फैसला लेने से पहले इंडियन क्रिकेट के कुछ टॉप प्लेयर्स से भी उनकी राय जानी थी, जिसमें सभी इसे रिटायर करने की बात पर राजी थे। इससे साफ है कि अब जर्सी नंबर 10 इंडियन क्रिकेटर में हमेशा के लिए सचिन तेंडुलकर के पास रही है, जिन्होंने अपने 24 साल के करियर में इस नंबर को पहना है।
करीब 3 महीने पहले हुआ था विवाद
- 31 अगस्त, 2017 को बॉलर शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब वो फील्ड पर 10 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे। इसके बाद उनका खूब मजाक उड़ा था।
- इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ ही 3 सितंबर को जब वो दूसरे वनडे मैच में फील्ड पर उतरे तो 54 नंबर की जर्सी पहनी थी।
- दरअसल, शार्दुल ने 10 नंबर की जर्सी के पीछे न्यूमरोलॉजी को वजह बताया था। शार्दुल की बर्थ डेट 16.10.1991 है। इन सभी अंको का जोड़ 28 और इसका जोड़ 10 (2+8) होता है।
- हालांकि, 2012 में वनडे से और 2013 में टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद सचिन के जर्सी नंबर को किसी भी क्रिकेटर ने नहीं पहना था।
Comment Now