Friday, 23rd May 2025

भारतीय युवक की अमेरिका में आइफोन छीनने के बाद गोली मारकर हत्या

Thu, Nov 30, 2017 6:58 PM

मिसीसिपी/ जालंधर। थाना रामामंडी (जालंधर, पंजाब) में तैनात मुंशी बलविंदर सिंह के इकलौते बेटे संदीप सिंह (21) की अमेरिका के मिसीसिपी राज्य के जैक्सन शहर में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे तीन नाइजीरियन लुटेरों ने डॉलर व आइफोन छीनने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी।

न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि संदीप को तीन साल पहले उसकी बुआ के बेटे व संदीप के चाचा शरणजीत सिंह के पास अमेरिका भेजा था। शरणजीत का जैक्सन शहर में शॉपिंग स्टोर है। संदीप उन्हीं के साथ काम करता था।

रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह घर आ रहा था तो तीन नाइजीरियन युवकों ने बंदूक दिखाकर जेब से सबकुछ निकालने को कहा। संदीप ने 200 डॉलर व आइफोन 7 निकालकर दे दिया। लुटेरों ने साथियों से भी डॉलर व फोन ले लिए। तीनों जाने लगे तभी संदीप कार की ओर तेजी से बढ़ा। इसी बीच लुटेरे पीछे दौड़कर आए और संदीप पर दो गोलियां चला दीं।

एक गोली मिस कर गई जबकि दूसरी उसके पेट में जा लगी। इसके बाद हमलावर भाग निकले। दोनों साथी संदीप को लेकर तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचे जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

संदीप को मिलने वाला था ग्रीन कार्ड-

बलविंदर सिंह ने बताया कि परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था कि अमेरिका में उनके बेटे साथ ऐसी घटना हो सकती है। परिवार ने तो उसे बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका भेजा था और अब वह वहां पर ग्रीन कार्ड होल्डर भी बनने वाला था। इस घटना के बाद से पूरे परिवार का बुरा हाल है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery