Thursday, 22nd May 2025

एक साल में पिता और 2 भाई की मौत, इस दिग्गज क्रिकेटर ने झेला ये सब

Wed, Nov 29, 2017 7:30 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर यूनिस खान आज 40वां बर्थडे (29 नवंबर, 1977) सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने मई, 2017 में ही क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। यूनिस पाकिस्तान के ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। साल 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले यूनिस ने दमदार डेब्यू किया, लेकिन कुछ सालों बाद ही फैमिली में एक के बाद हुई कई मौतों ने उन्हें झटके दिए। हालांकि, यूनिस इनसब से टूटे नहीं, बल्कि उन्होंने खुद को और मजबूत बना लिया। अपनों की मौत ने बनाया मजबूत...

 

- यूनिस खान के परिवार में 2005-2006 में कई हादसे हुए। उन्हें पहला झटका 2005 में लगा। तब वो ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे और पिता के निधन के कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था।

- इसी साल इंग्लैंड टूर से भी यूनिस बीच में ही लौट आए थे, क्योंकि उनके बड़े भाई की मौत हो गई थी। 41 साल की उम्र में मोहम्मद शरीफ खान का यूक्रेन में एक कार एक्सीडेंट हो गया था। यूनिस के अनुसार, उनके बड़े भाई ने ही उन्हें क्रिकेट सिखाया था।

- परिवार में दो मौतों के बाद यूनिस को तीसरा झटका दिसंबर 2006 में लगा। तब उनके छोटे भाई की जर्मनी में कार एक्सीडेंट में मौत की खबर आई। तब वो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे थे।

- मई 2011 में उनके एक और बड़े भाई का निधन हो गया। उनके भाई जर्मनी में गुजर गए थे। इसके बाद अगस्त 2014 में यूनिस के भतीजे की भी डेथ हो चुकी है।

2007 में की शादी

- यूनिस ने 30 मार्च, 2007 को आमना से शादी की और उनके बेटे का जन्म 26 दिसंबर, 2007 को हुआ। इसके अलावा यूनिस-आमना की दो बेटियां भी हैं।

दो दिग्गजों ने संवारा यूनिस का करियर

- यूनिस खान का क्रिकेट करियर बनाने में पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेट दिग्गजों का बड़ा हाथ है। ये हैं राशिद लतीफ और सईद अनवर।

- कम उम्र में ही कराची आने के बाद यूनिस पर इन दोनों खिलाड़ियों की नजर पड़ी। लतीफ ने खासतौर पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए ग्रूम किया।

- दो शानदार डोमेस्टिक सीजन के बाद फरवरी, 2000 में यूनिस को पाकिस्तान की टेस्ट टीम में एंट्री की। पहले ही मैच में उन्होंने सेन्चुरी लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

- करीब 18 साल तक पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले यूनिस ने 118 टेस्ट मैचों में 10099 रन, 265 वनडे में 7249 रन और 25 टी20 मैचों में 2 हाफ सेन्चुरी के साथ 442 रन बनाए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery