Friday, 23rd May 2025

जनता की तिजोरी पर डाका डालने वाले अर्थशास्त्री बन रहे: मोदी का कांग्रेस पर तंज

Wed, Nov 29, 2017 7:17 PM

गांधीनगर/वेरावल.गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है। नरेंद्र मोदी और राहुल गांधीबुधवार को फिर गुजरात में हैं। पहली बार ऐसा संयोग बना है कि दोनों सोमनाथ में एक ही दिन मौजूद रहेंगे। मोदी ने मोरबी ने कहा कि कांग्रेस के लिए विकास का मतलब हैंडपंप है तो हमारे लिए विकास यानी नर्मदा की पाइपलाइन है। वहीं, राहुल 1 बजे के बाद सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। बता दें कि राज्य में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। वहीं, रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा।

मुंह पर रुमाल रखकर आई थीं इंदिरा

- मोदी ने कहा, "जब भूकंप आया तो हमने मोरबी पहुंचने में देर नहीं की। इतिहास गवाह है कि हम जनता के सुख-दुख के साथ रहे हैं।"
- "1980 में जब मोरबी में बांध टूटा तो इंदिरा गांधी यहां मुंह पर रुमाल रखकर आई थीं।"
- "विपत्ति को अवसर में बदलना ही गुजरात मॉडल है। वाराणसी में भी लोगों को मोरबी की खबर रहती है।"
- "कांग्रेस का विकास हैंडपंप है, वहीं बीजेपी का विकास नर्मदा की पाइपलाइन है।"
- "हमने गुजरात में ऐसा काम किया है कि 100 साल तक पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा।"

विरोधी बौखला गए हैं

- मोदी ने कहा, "कांग्रेस गुजरात की धरती पर अनाप-शनाप बोल रही है। एक ही परिवार का देश में लंबे वक्त तक शासन रहा। भ्रष्टाचार बंद हुआ तो विरोधी बौखला गए हैं।"
- "पहले यूरिया के लिए राज्य सरकार को केंद्र को चिट्ठी लिखनी पड़ती थी, आज पूरे गुजरात में यूरिया की कोई दिक्कत नहीं है।"
- "बीजेपी सरकार ने किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया। हमने गुजरात में इतनी मोटी पाइपलाइन बनाई, जिससे मारुति निकल जाए।"
- "गुजरात में कृषि उत्पादन 600 करोड़ से बढ़कर 1700 करोड़ रु. हो गया।"
- "कांग्रेस ने गुजरात में एक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बनाई तो हमने 4 बनाईं।"

पाटीदारों के गढ़ में रैली
- पाटीदारों की खासी आबादी और हार्दिक पटेल के आंदोलन का एक सेंटर रहे मोरबी को काफी अहम माना जा रहा है। हार्दिक पटेल के बीजेपी के खिलाफ खुलकर खड़े होने से इस चुनाव में पाटीदारों के वोट बंटने की बात कही जा रही है।

मोदी ने सोमवार को थीं चार रैली
- मोदी ने सोमवार को सबसे पहले कच्छ के भुज में, फिर राजकोट के जसदण में, अमरेली के चलाला में और फिर सूरत के पास कडोदरा में रैलियां की थीं।

मोदी ने कहा था- हम चाय बेच लेंगे, लेकिन देश नहीं बेचेंगे
- नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सोमवार को चुनाव प्रचार किया था। राजकोट के जसदण में उन्होंने कहा- "कांग्रेस को एक गरीब के बेटे के प्रधानमंत्री बनने पर दुखी नहीं होना चाहिए। सार्वजनिक जीवन में अच्छे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। आए दिन फिर से चाय बिकवाने की धमकी नहीं दी जानी चाहिए। हम चाय तो बेच लेंगे, लेकिन देश नहीं बेचेंगे।" 
- मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गुजरात को बदनाम करती रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery