भोपाल। व्यापमं घोटाले में पीएमटी 2012 के एक आरोपी को सीबीआई ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को भोपाल की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक चिरायु मेडिकल कॉलेज के डीन वीरेंद्र मोहन व्यापमं घोटाले में पीएमटी 2012 के मामले में आरोपी हैं। उनकी सोमवार को लुधियाना में गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई की टीम उन्हें लेकर भोपाल लौट रही है।
वीरेंद्र मोहन की अग्रिम जमानत का आवेदन भोपाल अदालत में नहीं लगा था, लेकिन वे चालान पेश किए जाने वाले दिन अदालत में पेश नहीं हुए थे।
गौरतलब है कि पीएमटी 2012 में कई आरोपियों के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की प्रवेश समिति के अध्यक्ष अरुण अरोरा को भी सीबीआई की टीम ने रविवार को इंदौर से गिरफ्तार किया था।
Comment Now