भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव रहे आरएस जुलानिया की सख्त कार्यप्रणाली के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा रुक नहीं रहा है। प्रदेश के कई जिलों में मकान पूर्ण होने की फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दी गईं, जबकि हकीकत में उसमें से बहुत सारे मकान अधूरे हैं। ऐसे आवासों में सामने की दीवार को बनाकर उसमें रंगरोगन कर हितग्रहियों के नाम लिख दिए और फोटो खींच लिए गए। इस आधार पर तीन किस्तें भी निकाल ली गईं।
उदाहरण जो बताते हैं हकीकत
1. भोला नामदेव, पाण्डूतला - दिवाली पर इस हितग्राही को पीएम आवास में गृहप्रवेश करा दिया गया है। जबकि वास्तविकता यह है कि आवास की केवल नीव पूर्ण कर सामने की दीवार बनी है। दीवार पर प्लास्टर सहित रंगरोगन कर दिया गया और हितग्राही की जानकारी लिखकर फोटो खींचकर दस्तावेजों में पूर्ण बता दिया गया।
2. मंडल सिंह, अलना - बुधसिंह के पुत्र के आवास का कार्य प्रारंभ भी नहीं हुआ है और इसके आवास को फर्जी तौर पर पूर्ण दर्शाकर आवास की तीसरी किस्त की राशि भी जारी कर दी गई है। वेबसाइट पर फोटो अपलोड कर कर्मचारियों ने खानापूर्ति पूरी कर दी है।
मामला बालाघाट जिले के बैहर जनपद पंचायत के गढ़ी क्षेत्र का है। यहां सैकड़ों आवास बगैर छत के ही शासकीय रिकॉर्ड में पूर्ण हो गए हैं। कुछ ऐसे आवास भी शासन के दस्तावेजों में पूर्ण दर्ज हो चुके हैं, जिनकी अभी नींव तक नहीं खुदी है। उकवा पौण्डी और पाण्डूतला ग्राम पंचायत तक अमूमन सभी पंचायतों में ऐसे प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं। जिनमें सिर्फ रंग-बिरंगी दीवारें खड़ी हैं। जनपद पंचायत के आला अधिकारियों ने आवास को स्वयं के द्वारा निरीक्षण किया जाना बताया है।
पीएम आवास में मवेशी
कुकर्रा ग्राम पंचायत में हितग्राही लीलावती को पीएम आवास की चौथी किस्त जारी हो चुकी है। आवास पूर्ण हो चुका है। भीतर से प्लास्टर और फर्श होना बाकी है। किचन प्लेटफॉर्म नहीं बना है। आवास के कमरे कबाड़ रखने और मवेशी बंधने के काम आ रहे हैं।
जांच करवाएंगे
अधूरे आवास की पूर्ण होने का फोटो अपलोड करने की जानकारी आपसे प्राप्त हुई है। इस मामले की जांच करवाते हैं।
- पुष्पेन्द्र व्यास, जनपद सीईओ, बैहर
कार्रवाई करेंगे
अधूरे मकान की पूर्णता वाले फोटो अपलोड करने के मामले में संबधित अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली जा रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
- मंजूषा राय, सीईओ, जिला पंचायत बालाघाट
Comment Now