नागपुर। भारत ने सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हराते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत की बराबरी कर ली। श्रीलंका की यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है। पहली पारी में 405 रनों से पिछड़ने के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी चौथे दिन 49.3 अोवरों में 166 रनों पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में इतिहास रचा, वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। भारत ने इसी के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के अंतर के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत की बराबरी कर ली। इससे पहले उसने मीरपुर में मई 2007 में बांग्लादेश को पारी और 239 रनों से हराया था। यह श्रीलंका की पारी के अंतर से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उसे जनवरी 2001 में केपटाउन में द. अफ्रीका के हाथों पारी और 299 रनों से हार मिली थी। भारत के खिलाफ इससे पहले उसकी बड़ी हार पारी और 171 रनों से पालेकेले में अगस्त 2017 में रही थी।
श्रीलंका ने चौथे दिन सुबह दूसरी पारी में 21/1 से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम के सामने पारी की हार से बचने की बड़ी चुनौती है। अभी स्कोर 34 तक ही पहुंचा था कि जडेजा ने करुणारत्ने (18) को शॉर्ट लेग पर विजय के हाथों झिलवाया। ऐसे विकट समय में थिरिमाने से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे 23 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे।
मैथ्यूज मेहमान टीम के लिए संकटमोचक साबित हो सकते थे, लेकिन वे 10 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर मिडऑफ पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। ईशांत ने निरोशन डिकवेला (4) को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों झिलवाया। इसके बाद चांदीमल और शनाका ने तेजी से कुछ रन जोड़े। शनाका (17) ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद को हवा में खेल दिया और राहुल ने आसान कैच लपका।
इसके बाद अश्विन ने मेहमान टीम को एक ही अोवर में दो झटके दिए। उन्होंने अोवर की पहली गेंद पर दिलरुवान परेरा (0) को एलबीडब्ल्यू किया। परेरा ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ रहा। अश्विन ने इसी अोवर में रंगना हैराथ (0) को रहाणे के हाथों झिलवाते हुए मेहमान टीम को आठवां झटका दिया। चांदीमल ने ईशांत की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 63 गेंदों में 9 चौकों की मदद से इस मंजिल तक पहुंचे। उमेश यादव ने दिनेश चांदीमल को अश्विन के हाथों झिलवाया। चांदीमल ने 10 चौकों की मदद से 61 रन बनाए।
इसके बाद अश्विन ने लाहिरु गमागे (0) को बोल्ड कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया और साथ ही अपना 300वां टेस्ट शिकार किया। उन्होंने 54वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, वे डेनिस लिली के 36 वर्ष पुराने 56 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ इस मंजिल तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले गेंदबाज बने। अश्विन ने 63 रनों पर 4 विकेट लिए। ईशांत शर्मा, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।
Comment Now