इंदौर। इंदौर के भाजपा व कांग्रेस नेताओं को जमघट इन दिनों गुजरात में दिख रहा है। दोनों ही पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं व बड़े नेताओं को वडोदरा, अहमदाबाद सहित कई प्रमुख शहरों में प्रचार-प्रसार की कमान सौंप रखी है। देपालपुर के विधायक मनोज पटेल भी दो सप्ताह से वडोदरा में डेरा जमाए हुए हैं।
उसके साथ 50 से ज्यादा कार्यकर्ता भी इंदौर से गए हैं। पटेल को तीन विधासभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह भी कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा के कई बड़े नेताओं को प्रचार-प्रसार के लिए इंदौर से गुजरात भेजा जा सकता है। इसकी सूची तैयार की जा रही है।
Comment Now