Thursday, 22nd May 2025

रेलवे कर्मचारी ने घर में घुसकर नर्स को धमकाया और की छेड़छाड़

Mon, Nov 27, 2017 8:04 PM

भोपाल। बजरिया इलाके में रेलवे कर्मचारी ने शनिवार दोपहर एक नर्स के घर में घुसकर छेड़खानी कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए, जिन्हें देख आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता ने घटना के बाद बजरिया थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

 

बजरिया थाने के एएसआई आरबी पटवारी ने बताया कि कृष्णा कालोनी में रहने वाली 30 वर्षीय युवती एक सरकारी अस्पताल में नर्स है। डेढ़ साल पहले दिलीप शर्मा (35) से उनकी पहचान हुई थी। दोनों की एक दूसरे से अच्छी दोस्ती हो गई। फिर दोनों एक दूसरे से शादी करने को तैयार हो गए। नर्स ने अपने परिजनों को भी दिलीप के बारे में बता दिया था। परिजनों ने दिलीप से शादी की बात भी तय कर ली थी।

इसी दौरान नर्स को पता चला कि दिलीप की शादी हो चुकी है और उसका एक बच्चा भी है। उसने आरोपी से इस बारे में पूछा तो दोनों के बीच में विवाद हो गया। जिसके बाद शनिवार को दिलीप नर्स के घर पहुंचा और उससे अभद्र व्यवहार करने लगा। उसने आरोपी को घर से निकल जाने के लिए कहा, लेकिन वह नर्स से अश्लील हरकत करने लगा।

यह देख पीड़िता ने शोर मचाकर पड़ोस के लोगों को जमा कर लिया। आरोपी ने नर्स को जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery