Thursday, 22nd May 2025

मप्र विस शीतकालीन सत्र शुरु, नीलांशु चतुर्वेदी ने ली सदस्यता की शपथ

Mon, Nov 27, 2017 7:59 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। चित्रकूट से नवनिर्वाचित विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने विधानसभा के सदस्य की शपथ ली। इससे पहले सत्र में निधन उल्लेख के बाद श्रृद्धांजलि का सिलसिला शुरू हुआ।

8 दिसंबर तक चलने वाले इस 12 दिन के शीतकालीन सत्र में 10 बैठकें होंगी। इस दौरान सत्र में विधायक 3635 प्रश्नों के माध्यम से अपने क्षेत्र व प्रदेश की समस्याएं और मामले उठाएंगे। इधर विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरेगी।

सत्र शुरु होने से पहले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दंड विधि संहिता कानून को लेकर आ रही है।

वहीं नगरी विकास मंत्री माया सिंह और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। कांग्रेस ने कभी कोई विकास का कार्य नहीं किया शिवराज सरकार ने महिलाओं, बच्चियों के लिए बहुत काम किए हैं। सरकार ने उनके विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की गई है।

इधर संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा विपक्ष चाहे जो मुद्दा उठाए, सरकार सभी पर सार्थक चर्चा करने को तैयार है। विपक्ष जो भी मुद्दा उठाता है सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र में विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर 201 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, 13 स्थगन सूचनाएं, 54 शून्यकाल की सूचनाओं के अलावा 32 अशासकीय संकल्प दिए हैं। इस सत्र में सरकार द्वारा एक विधेयक भी लाया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery