Thursday, 22nd May 2025

गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की आखिरी लिस्ट, आनंदी बेन नहीं लड़ेंगी चुनाव

Mon, Nov 27, 2017 7:38 PM

अहमदाबाद. बीजेपी ने गुजरात चुनाव में कैंडिडेट्स की 6th और आखिरी लिस्ट सोमवार को जारी की। बीजेपी ने 34 नामों की लिस्ट जारी की है। इसमें पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल और मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर होम गोर्धन जदाफिया का नाम नहीं है। घाटलोडिया से भूपेंद्र पटेल और नारणपुरा से कौशिक पटेल को टिकट दिया गया है। नारणपुरा से अमित शाह विधायक थे। पिछले महीने आनंदीबेन ने पार्टी प्रमुख को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी और घाटलोडिया सीट पर योग्य उम्मीदवार को टिकट देने को कहा था। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को 2 फेज में चुनाव हैं। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

बीजेपी की 6th लिस्ट

  किसे टिकट मिला कहां से लड़ेंगे चुनाव
1. लालजीभाई प्रजापति पालनपुर
2. शशिकांत पांड्या डीसा
3. लाविंगजी ठाकोर राधनपुर
4. जयनारायण व्यास सिद्धीपुर
5. ऋषिकेश पटेल विसनगर
6. सोमाभाई पटेल खेचराजी
7. अदेसिंह मानसिंह चौहान बायड
8. शंभूजी चेलाजी ठाकोर गांधीनगर साउथ
9. अशोक पटेल गांधीनगर नॉर्थ
10. अतुलभाई पटेल कलोल
11. श्रीमती तेजश्रीबेन पटेल वीरमगाम
12. कनुभाई करमशी भाई मकवाणा साणंद
13. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया
14. किशोर चौहान वेजलपुर
15. राकेश शाह एलिसब्रिज
16. कौशिक पटेल नारणपुरा
17. जगरूपसिंह राजपूत बापूनगर
18. एचएस पटेल अमराइवाडी
19. सुरेश पटेल मणिनगर
20. जीतूभाई वाघेला दाणीलीमडा
21. अरविंद पटेल साबरमती
22. प्रदीप परमार (एससी) असरवा
23. रमनाभाई भीखाभाई सोलंकी बीरसद
24. योगेश पटेल बापजी
25. सीडी पटेल पेटलाद
26. भारतसिंह रायसिंह परमार महुधा
27. कनुभाई भूलाभाई डाभी कापडवंज
28. जुवानसिंह लालसिंह चौहान लुणावडा
29. शैलेष सुमनभाई भाबोर लिमखेडा
30. मधुभाई श्रीवास्तव वाघोडिया
31. जशुभाई राठवा छोटा उदेपुर
32. सीमाबेन मोहिले अकोटा
33. जीतूभाई सुखाडिया सयाजीगंज
34. रजनीभाई सोमाभाई पटेल बेचराजी

पहली लिस्ट: 46 विधायकों को दोबारा मौका

- बीजेपी ने पहली लिस्ट में जिन 70 सीटों पर उम्मीदवार तय किए, उनमें से 50 सीटों पर पार्टी का कब्जा है। 16 कांग्रेस के पास हैं। 1-1 सीट एनसीपी, जदूय, जीपीपी और निर्दलीय के पास है।
- बीजेपी ने अपने 50 में से 46 विधायकों को दोबारा मैदान में उतारा। चार मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। एक सीट पर महिला विधायक के पति को टिकट मिला। पार्टी ने कांग्रेस से आए 5 विधायकों को भी टिकट दिया। एक निर्दलीय विधायक को भी टिकट मिला। 70 उम्मीदवारों में से 15 पाटीदार हैं।

दूसरी लिस्ट: एक मंत्री समेत 11 विधायकों के टिकट कटे

- 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में महिला मंत्री निर्मलाबेन वाधवाणी और संसदीय सचिव शामजी चौहान सहित 11 विधायकों को टिकट नहीं मिले। कुल 19 नए चेहरों को मौका दिया। सिर्फ 5 विधायकों को ही रिपीट किया।
- इनमें मंत्री बाबू बोखिरिया (पोरबंदर) और प्रदीप सिंह जाडेजा के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। अहमदाबाद शहर की नरोडा सीट की विधायक निर्मलाबेन और चोटिला सीट पर संसदीय सचिव शामजी चौहान की जगह नए चेहरों को टिकट मिला।

 

तीसरी लिस्ट: 15 विधायकों को टिकट नहीं मिले

- 28 कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेहद करीबी पूर्व महिला मंत्री वसु बेन त्रिवेदी और मौजूदा मंत्री नानू वानाणी समेत 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए। 
- कुल 16 पाटीदार, 05 ओबीसी, 03 एससी, 02 एसटी, 01 क्षत्रिय और 01 जैन को टिकट दिया गया।

चौथी लिस्ट: सिर्फ एक नाम का एलान

- बीजेपी की चौथी लिस्ट में सिर्फ एक नाम का एलान किया गया। पीयूष भाई देसाई को नवसारी से टिकट दिया गया।

पांचवी लिस्ट: 13 नामों का एलान

- बीजेपी ने 24 नवंबर को 13 कैंडिडेट्स की अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery