Thursday, 22nd May 2025

तीसरे दिन भारत को मिली बड़ी लीड, श्रीलंका ने दूसरी इनिंग में गंवाया एक विकेट

Mon, Nov 27, 2017 4:16 AM

नागपुर.श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से इंडियन प्लेयर्स के नाम रहा। इस दौरान पहले इंडियन बैट्समैन ने जबरदस्त बैटिंग की और फिर दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम का एक विकेट भी गिरा दिया। तीसरे दिन भारत ने 6 विकेट पर 610 रन बनाकर पहली इनिंग डिक्लेयर कर दी। पहली इनिंग में उसे 405 रन की लीड मिली। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी इनिंग में 1 विकेट खोकर 21 रन बना लिए थे। वो अब भी भारत से 384 रन पीछे है। स्टम्प्स तक दिमुथ करुणारत्ने (11) और लाहिरू थिरिमाने (9) क्रीज पर थे। ऐसी रही भारत की पहली इनिंग...

- मेजबान टीम की ओर से पहली इनिंग में ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय ने सेन्चुरी लगाते हुए 128 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा ने 143, विराट ने 213 और रोहित शर्मा ने 102* रन की इनिंग खेली।

- तीसरे दिन रोहित की सेन्चुरी पूरी होने के साथ ही भारत ने 6 विकेट पर 610 रन बनाकर पहली इनिंग डिक्लेयर कर दी।

- मेहमान टीम की ओर से दिलरुवान परेरा ने 3, तो दासुन शनाका, रंगना हेराथ और लाहिरू गमागे ने 1-1 विकेट लिया।

- इससे पहले मैच के दूसरे दिन स्टम्प्स तक मेजबान टीम ने 2 विकेट पर 312 रन बनाए थे। मैच में पहले दिन श्रीलंका की पूरी टीम पहली इनिंग में 205 रन पर आउट हो गई थी।

तीसरे दिन ऐसे गिरे भारत के विकेट

- मैच के तीसरे दिन भारत ने 312/2 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा (143) के रूप में लगा। जो 124.5 ओवर में दासुन शनाका की बॉल पर बोल्ड हो गए।

- चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे (2) के रूप में गिरा। 129.4 ओवर में वे दिलरुवान परेरा की बॉल पर उन्हें दिमुथ करुणारत्ने ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 410 रन था।

- India's fifth wicket in the form of Virat Kohli (213) dropped. He was caught by Thirimanne on the ball of Dilruwan Perera in 169.5 overs.

- After a while R. Ashwin (5) also got out. When Pereira made them bold in 173.5 overs. At this time the team's score was 597 runs.

Virat equals double century, Lara's record

- In the match Indian captain Virat Kohli made his 5th double century of Test career, while batting fast. He scored 213 runs at 267 balls.

- This is the fifth double century of Virat's Test career. These five double-century were created while they were captain. Virat has captained 31 matches so far.

- Along with that, he equaled the record of putting Brian Lara's highest double century in the captaincy as captain. Lara made 5 double century in 47 matches of the captaincy.

- Virat completed his 200 runs with 259 balls. He played 130 balls to score 150 runs and scored 193 balls and scored 100 runs.

- On the second day of the match, for stumps, they returned to Nottingham by scoring 54 * on 70 balls.

Rohit Rahu Notout

- Rohit Sharma scored his third consecutive Test career in the match. He scored 102 not out on 160 balls.

- Rohit shared with captain Virat Kohli for a fifth wicket partnership of 173 runs.

 

Punch out with a set of saints

- On the second day of the match, Cheteshwar Pujara had done a decent batting while batting. On the third day they were dismissed for 143 runs.

In 362 balls, Pujara also made 14 fours. By the end of the second day's play, Pujara returned to the knot with 121 runs.

- Pujara completed his 100 runs on 246 balls. This is the 14th of his Test career and the fourth Century against Sri Lanka.

- चेतेश्वर इस साल अबतक चार सेन्चुरी लगा चुके हैं। कोहली के नाम भी चार सेन्चुरी हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में डीन एल्गर (5 सेन्चुरी) ही इन दोनों से आगे हैं।

पुजारा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

- मैच के तीसरे दिन क्रीज पर उतरते ही चेतेश्वर पुजारा ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वे टेस्ट क्रिकेट में लगातार आठ दिन बैटिंग करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए।
- पुजारा ने कोलकाता में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पांचों दिन बैटिंग की थी। नागपुर में तीसरे दिन बैटिंग करने उतरते ही उन्होंने लगातार 8 दिन बैटिंग करने का इंडियन रिकॉर्ड बना दिया।

एलनलैंब की बराबरी की

- अबतक सिर्फ इंग्लैंड के एलन लैंब ही लगातार आठ दिन बैटिंग कर पाए थे। उन्होंने साल 1984 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार आठ दिन बल्लेबाजी की थी।
- ज्योफ्री बायकॉट और एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने टेस्ट मैच में लगातार सात दिन बैटिंग की है।

Sri Lanka's score board in second innings

Batsmen   Run The ball 4 6
Sedira Summerbreak Bo Ishant Sharma 0 2 0 0
Dimut Karunaratne Not out 11 30 2 0
Lahiru Thiramane

Not out

9 22 2 0

India's score board in first innings

Batsmen   Run The ball 4 6
Lokesh Rahul Bo Lahiru lost 7 13 1 0
Murali Vijay Cai Dilruwan Pereira Bo Rangana Herath 128 221 11 1
Cheteshwar Pujara Bo Dasun Shanaaka 143 362 14 0
Virat Kohli Cai Lahiru Thirimane Bo Dilruwan Pereira 213 267 17 2
Ajinkya Rahane Cai Dimut Karungaratne Bo Dilruwan Pereira 2 15 0 0
Rohit Sharma Not out 102 160 8 1
Ravichandran Ashwin Bo Dilruwan Pereira 5 14 0 0
Riddhiman Saha Not out 1 5 0 0

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery