रायगढ़. अपनी सहेली के साथ घर से घूमने निकली नाबालिग को जबरन सूनसान इलाके में ले जाकर गैंगरैप करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने दो नाबालिग सहित एक बालिक युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता के रिश्तेदार ने बताया कि उसके रिश्ते में आने वाली नाबालिग कल शाम अपनी सहेली के साथ शहर के निकले महादेव मंदिर के पास घूमने जाने के लिए निकली थी और काफी देर तक नहीं लौटने पर भी उसका पतासाजी किया गया, पर वह नहीं मिली। देर रात वह बदहवाश हालात में वह घर पहुंची, तब उसके परिजनों को उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी मिली। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस के एएसआई कुसूम ने बताया कि रिश्तेदारों की शिकायत के बाद देर रात तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों में से दो नाबालिग हैं और उन्हीं के मोहल्ले के रहने वाले युवक हैं। इस मामले में जांच कर रहे पुलिस का कहना है कि पीडि़त किशोरी को जबरन उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। जिसकी शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
Comment Now