पटना. बिहार के भागलपुर में शनिवार को चार लोगों की हत्या कर दी गई। जबकि एक बच्ची जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। पहली घटना शाम सवा पांच बजे की है। खेत से लौट रहे एक युवक की पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के कुछ ही देर बाद एक ही परिवार के चार लोगों की हथियारबंद अपराधियों ने गला रेत दिया। इससे तीन लोगों की मौत हो गई है।हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। क्या है मामला...
- हथियारबंद अपराधियों ने बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने सामूहिक हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
- ये घटना भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित झंडापुर हरिजन टोला की है।
- अपराधियों ने शनिवार की रात एक ही परिवार के चार सदस्यों को अपना निशाना बनाते हुए उनका गला रेत दिया।
- इस दौरान पति(कनिक राम)-पत्नी(मीना देवी) की मौके पर ही मौत हो गयी।
- जबकि बारह साल के लड़के छोटू की मौत नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में हो गई।
- अठारह साल की बिंदी कुमारी अभी भी मौत से जूझ रही है।
- उसका इलाज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
-इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जमीन विवाद में चंद्रशेखर की हत्या
- हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार को अपने खेत से काम खत्म कर घर लौट रहे चंद्रशेखर की गोली मारकर हत्या कर दी।
- ये घटना जिले के रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर सुंदर चौक की है।
- हथियारबंद अपराधियों ने चंद्रशेखर को पांच गोली मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- हत्या का कारण फिलहाल पुलिस जमीन विवाद बता ही है।
Comment Now