Thursday, 22nd May 2025

पीएससी-2017 में 299 पदों पर होगी भर्ती, डिप्टी कलेक्टर के 36 और डीएसपी के लिए 34 पद

Sun, Nov 26, 2017 7:24 PM

रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2017 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 299 पदों के लिए अायोग भर्ती प्रकिया करेगा। डिप्टी कलेक्टर के लिए 36 और डीएसपी के 34 पद निकाले गए हैं। पिछले साल भी नवंबर में पीएससी-2016 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। पिछले पांच साल से नोटिफिकेशन लगातार हो रहा है।

- पीएससी के नोटिफिकेशन में 18 अलग-अलग विभागों के लिए जारी पदों में सबसे अधिक नायब तहसीलदार के लिए 51 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों की संख्या में बदलाव संभव है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 दिसंबर से शुरू होगा।

- आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2018 है। आवेदन के किसी तरह की त्रुटि में सुधार के लिए 10 से 16 जनवरी तक का समय उम्मीदवारों को दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को दो पालियों में होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा 22 से 25 जून तक आयोजित करने की तैयारी है।

अब सी-सेट में केवल क्वालीफाई

- अायोग द्वारा पीएससी-2017 के लिए जारी नोटीफिकेशन के अनुसार इस बार परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। द्वितीय प्रश्न पत्र रीजनिंग और एप्टीट्यूट(सी-सैट) को केवल क्वालीफाइंग कर दिया है। इस प्रश्न पत्र में प्राप्तांक को मुख्य परीक्षा के लिए तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा।

- प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन की प्रावीण्य सूची के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को इस बारे में अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया था।

पांच साल से सी-सेट का विवाद

- छत्तीसगढ़ में सी-सैट का पैटर्न साल 2012 में पहली बार लागू किया गया था। उसके बाद सामान्य ज्ञान के साथ-साथ सी-सैट का नंबर भी मेंस में जोड़ा जाने लगा।

दोनों प्रश्न पत्र 100-100 नंबर के होते हैं।

- कुछ छात्र इसका इस दावे के साथ विरोध कर रहे थे कि गणित-विज्ञान वाले छात्रों को पीएससी में लगातार फायदा हो रहा है, क्योंकि उन्हें दोनों सबजेक्ट का फायदा मिलता है, ये विषय वे साथ-साथ पढ़ते हैं, जबकि आर्ट्स व कामर्स के साथ ऐसा नहीं हो रहा था। अब सी-सेट में केवल क्वालीफाई करने से हजारों उम्मीदवारों को राहत मिल गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery