नई दिल्ली.देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई छोटे कारोबारियों (एसएमई) को 30 दिनों के भीतर लोन देगा। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि 30 दिनों के भीतर कर्ज नहीं मिलने पर उद्यमी/कारोबारी ब्रांच मैनेजर या सीधे उन्हें भी chairman@sbi.co.in पर ईमेल कर सकते हैं। उनका मानना है कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अगर बैंक ग्राहक की बात नहीं सुनता है तो उसका बाजार में टिके रहना मुश्किल है।‘दैनिक भास्कर’ से की खास बातचीत...
‘दैनिक भास्कर’ से खास बातचीत में कुमार ने बताया कि एसएमई कैटेगिरी के कारोबारियों को और ज्यादा लोन देने के लिए एसबीआई 350 लोगों को नियुक्त कर रहा है। पहले ऐसे कारोबारियों को कर्ज देने के लिए 64 दिनों की समय-सीमा थी। इसे घटाकर 30 दिन किया गया है।
अब छोटे और मध्यम कारोबारियों को लोन देना हो गया है आसान
नोटबंदी और जीएसटी लागू होने जैसे कदमों से कारोबारी से जुड़े उत्पादन, खरीद और बिक्री के आंकड़े पहले से ज्यादा प्रामाणिक और भरोसेमंद हो गए हैं। इनके आधार पर छोटे और मध्यम कारोबारियों को लोन देना आसान होगा।
उन्होंने बताया कि जीएसटी के दौरान इनपुट क्रेडिट के नाम पर अटकने वाली रकम के बदले भी एसबीआई छोटे उद्यमियों को लोन दे रहा है। इस लोन पर 9.5 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। एसबीआई छोटे उद्यमियों की मदद के लिए एसबीआई ‘एसबीआई असिस्ट’ भी चला रहा है।
Comment Now